मुंबई । विद्या बालन की नई फिल्म नीयत का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस की तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म को अनू मेनन ने डायरेक्ट किया है। नीयत एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाली है। जिसमें विद्या बालन सीबीआई पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देने वाली है। विद्या के अलावा इस फिल्म में राम कपूर, राहुल बोस भी दिखाई देने वाले है।
यह भी पढ़े : अमित शाह को धूप में नंगे पैर विदा करने आई पद्मश्री उषा बारले, देखें तस्वीरें
नीयत एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म होने वाली है। जिसमें राम कपूर का मर्डर हो जाता है। इस मर्डर केस की जांच पड़ताल करने के लिए फिल्म मे विद्या की एंट्री होती है। जैसे जैसे केस आगे बढ़ते जाएगी। फिल्म की स्टोरी में थ्रिल और सस्पेंस की मात्रा बढ़ जाएगी।
Today’s Weather Forecast: Cloudy with a chance of murder! #Neeyat Trailer Out NOW!
We’ve made this film with a lot of hard work. Need all your support now. Show the Neeyat trailer some love!#Neeyat releases on 7th July, only in theatres.https://t.co/lzR3044c6d
— vidya balan (@vidya_balan) June 22, 2023