विजय देवरकोंडा ने शेयर किया फिल्म ‘लाइगर’ का पोस्टर, साथ नजर आई अनन्या पांडे, फैंस बोले…
Vijay Deverakonda shared poster of film 'Liger' : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाइगर' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर
Vijay Deverakonda
मुंबई : Vijay Deverakonda shared poster of film ‘Liger’ : विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाइगर’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ हर गुजरते दिन के साथ निर्माता दर्शकों के उत्साह के स्तर को बढ़ा रहे हैं। इस बीच बुधवार को विजय देवरकोंडा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया, जिसे देख फैंस उत्साहित हो गए।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
यह भी पढ़े : 16 वर्षीय किशोरी को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
शेयर करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नया पोस्टर
Vijay Deverakonda shared poster of film ‘Liger’ : विजय के शेयर करते ही सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर वायरल हो गया। पोस्टर में विजय के साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं। दोनों का अंदाज पोस्टर में देखते ही बन रहा है। फिल्म के इस नए पोस्टर में विजय, अनन्या को सीटी बजाना सीखा रहे हैं। जहां विजय ने सफेद फर कॉलर वाला लाल कोट पहना है, तो वहीं अनन्या काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
50 Days to Release 🔥
Let’s Celebrate with some Massssss Music!AKDI PAKDI
1st song – July 11th
Promo on July 8th.#Liger#LigerOnAug25th pic.twitter.com/8UxkPfhat3— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 6, 2022
यह भी पढ़े : आसमान से बरसी आफतः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
11 जुलाई को रिलीज होगा फिल्म का गाना
Vijay Deverakonda shared poster of film ‘Liger’ : बता दें, दरअसल यह पोस्टर फिल्म‘लाइगर’के गाने ‘अकड़ी पकड़ी’ का है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में देवरकोंडा ने खुलासा किया कि यह गाना 11 जुलाई को जारी किया जाएगा, जबकि फिल्म का प्रोमो 8 जुलाई को साझा किया जाएगा।
वहीं, फिल्म के इस पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। पोस्टर को देख फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वह इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विजय देवरकोंडा एक लोकप्रिय स्टार हैं, जिनके नाम पर कई तेलुगू हिट फिल्में हैं। उनकी हिट फिल्मों में ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘गीता गोविंदम’ शामिल हैं। बता दें, साउथ इंडियन सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में शामिल विजय देवरकोंडा फिल्म ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

Facebook



