Akshay Kumar ने ऐसा क्या कर दिया, जिसे देखने के बाद Ajay Devgan के फैंस भड़क गए
Akshay Kumar ने ऐसा क्या कर दिया, जिसे देखने के बाद : What did Akshay Kumar do after seeing which Ajay Devgan's fans got angry
मुंबई । अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी नई फिल्म हाउसफुल 5 की रिलीज डेट की घोषणा की है। जिसे सुनने के बाद खिलाड़ी कुमार के फैंस खुशी से झूम उठे लेकिन अजय देवगन के फैंस ने सोशल मीडिया में खिलाड़ी कुमार को ट्रोल करना शुरु कर दिया। खिलाड़ी कुमार ने आज अपनी कॉमेड्री ड्रामा फिल्म हाउसफुल की रिलीज डेट का ऐलान किया है। हाउसफुल 5 साल 2024 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।
इस खबर को सुनकर खिलाड़ी के फैंस एक्साइटेड हो गए लेकिन अजय के फैंस भड़क गए। दरअसल साल 2024 में दीवाली के मौके पर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन आने वाली है। अजय के फैंस का कहना है कि खिलाड़ी कुमार ने जानबूझकर सिंघम अगेन के साथ क्लैश किया। हाउसफुल 5 से कई महीने पहले ही अजय देवगन ने अपनी फिल्म सिंघम 3 को दीपावली 2024 में रिलीज करने का ऐलान कर दिया।
अब देखने वाली बात साल 2024 के दीवाली क्लैश में किसकी जीत होगी और किसकी हार। एक तरफ मास मसाला डॉयलाग से भरपूर सिंघम 3 है। तो वहीं दूसरी ओर कॉमेडी ड्रामा फिल्म हाउसफुल 5। दोनों ही फिल्म सीरीज कि अपनी तग़ड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दीवाली क्लैश में किसकी जीत और किसकी हार होगी।

Facebook



