Tomato sold up to Rs 250/kg
Congressmen demonstrated by wearing garlands of tomatoes भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों टमाटर की एंट्री हो चुकी है। टमाटर के दाम हर दिन बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि अब टमाटर 120 और दूसरी सब्जियां 60 से ₹100 किलो के बीच बिक रहे हैं। यही वजह है कि कांग्रेस से सियासी मुद्दा बना रही है।
आज भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर महिला कांग्रेस ने गले में टमाटर की माला डालकर प्रदर्शन किया। बता दें बीते दिनों हुई भारी बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लगभग सब्जियां 100 रूपये प्रति किलो चल रही है, जिसमें टमाटर, अदरक, धनिया के भाव में भारी उछाल आया है, जिसके बाद अब विपक्ष को मौक़ा मिला गया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें