सलमान खान ने चुपके से कर ली सगाई! रिंग के साथ तस्वीर हो रही वायरल, जानें कौन है दुल्हन?

सलमान खान ने चुपके से कर ली सगाई! रिंग के साथ तस्वीर हो रही वायरल, जानें कौन है दुल्हन? When Salman Khan will marry?

  •  
  • Publish Date - December 6, 2022 / 10:42 AM IST,
    Updated On - December 6, 2022 / 10:42 AM IST

When Salman Khan will marry

नईदिल्ली। When Salman Khan will marry? बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हमेशा किसी न किसी कारणों से चर्चा में रहते हैं। उनके फैंस उनकी हर बातें जानने के लिए पहले से ही बेताब रहते है। हालंकि सलमान खान अभी तक शादी नहीं किए है, लेकिन कई बार शादी को लेकर चर्चा में आ चुके है। हाल ही में एक्टर ने आईफा 2023 की प्री मीट का आयोजन किया था। इस आयोजन में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए थे। लेकिन जब भाई जान की एंट्री हुई तो सब की निगाहे उनपर ही टीकी रही।

Read More: पहले किया सिर कलम, फिर कटे हुए सिर को पकड़कर दोस्तों के साथ ली सेल्फी

When Salman Khan will marry? इस दौरान भाई जान ने ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट पहने हुए थे। वो इस दौरान हमेशा की तरह डैशिंग में नजर आ रहे थे। भाई जान का लुक देख सभी का ध्यान आकर्षित कर ​दिया, लेकिन सब की निगाहे उनकी अंगूठी पर टीकी थीं। आपको बता दें कि उन्होंने अपने मिडल फिंगर में अंगूठी पहना हुआ था। जो हाथ में पहले कभी नहीं देखी थी। बताया जा रहा है कि एक्टर का ये लकी रिंक है। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते चर्चा में आ गई है। किसी ने उसे लकी रिंग मान रहे हैं तो कुछ लोग ये बोल रहे है कि भाई जान ने चुपके से सगाई रचाने की कयास लगा रहे है।

Read More: पूर्व शिक्षा मंत्री का निधन, अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे दिग्गज नेता… 

वहीं एक यूजर ने लिखा है कि सलमान खान तो पूरे ही लकी है, उन्हें क्या किसी लकी चीज को पहनने की जरूरत है। वहीं कुछ लोगों ने ये कह रहे है कि ये रिंग उनके पिता ने दी है। वहीं दूसरे ने लिखा है कि ये रिंग सबको मिली है, अरबाज ने भी पहनी हुई है ये रिंग वो भी इसी उंगली में।

Read More: स्कूलों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव, अब इतने समय से लगेंगी कक्षाएं, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

आपको बता दें कि सलमान खान कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके है। लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की है। उनकी शादी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर कई बार अफवाहें उड़ चुकी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक