Nayab Singh Saini New CM of Haryana : नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया निर्णय

Nayab Singh Saini New CM of Haryana : विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक का दल का नेता चुन लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - March 12, 2024 / 02:13 PM IST,
    Updated On - March 12, 2024 / 02:15 PM IST

नई दिल्ली : Nayab Singh Saini New CM of Haryana : लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने BJP-JJP के रिश्तों में खटास आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। खट्टर के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि, हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और दिग्गज नेता अनिल विज में से कोई एक प्रदेश का नया मुखिया होगा। प्रदेश का नया मुखिया चुनने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी।

वहीं, अब एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक का दल का नेता चुन लिया गया है। इसका मतलब ये है कि, नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम होंगे। वह आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें : Manoj Tiwari With Pakistani Refugee : “मैं मोदी को राम का अवतार मानता हूं”, सांसद मनोज तिवारी के सामने पाकिस्तानी शरणार्थी ने की पीएम मोदी की तारीफ़ 

बैठक बीच में छोड़ बाहर निकले अनिल विज

Nayab Singh Saini New CM of Haryana : चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बीच में छोड़कर बीजेपी के बड़े नेता अनिल विज बाहर निकल गए हैं। वह सरकारी गाड़ी छोड़कर प्राइवेट कार से चले गए हैं।विधायक दल की बैठक अभी भी हो रही है.। बताया जा रहा है कि वे नाराज होकर मीटिंग से बाहर निकले हैं। इस दौरान विज ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि बैठक में जो भी हुआ है, उसके बारे में सिर्फ ऑब्जर्वर बता सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp