CG land registration: छत्तीसगढ़ में जमीन की रजिस्ट्री में हुए 10 क्रांतिकारी बदलाव! वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दी एक-एक रिफॉर्म की जानकारी …देखें
CG land registration: जगदलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य में हुए 10 क्रांतियों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की गई
CG land registration, image source: ibc24
- आधार इंटीग्रेशन का काम, सुगम के माध्यम से जिओ टैगिंग
- केवल 500 रूपए में रजिस्ट्री, पेड़ों की रजिस्ट्री में शुल्क जीरो
- पंजीयन में 10 बड़े क्रांतिकारी रिफॉर्म लागू किए गए: वित्तमंत्री ओपी चौधरी
जगदलपुर: CG land registration छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी शनिवार से अपने बस्तर दौरे पर हैं। जगदलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में रजिस्ट्री कार्य में हुए 10 क्रांतियों को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की गई है, जिसमें 10 क्रांतियों के विषय जानकारी दी जा रही है। बस्तर के बाद अन्य जिलों में भी वित्त मंत्री इस कार्यशाला में शामिल होंगे।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सभी प्रकार के स्टेक होल्डर के साथ रजिस्ट्री के 10 क्रांतियों पर विस्तार से वर्कशॉप आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सुशासन गवर्नेंस के लिए हर तरह से प्रयास किया जा रहे हैं। पंजीयन में 10 बड़े क्रांतिकारी रिफॉर्म लागू किए गए हैं। और उसे जमीन पर उतारने के लिए वर्कशॉप बहुत जरूरी थे। उस दृष्टिकोण से पूरे प्रदेश में लगभग लगातार एक-एक करके वर्कशॉप आयोजित किया जा रहे हैं।
read more: अनिमेष कुजूर ने आईजीपी 2 में 100 मीटर और 200 मीटर में शानदार प्रदर्शन किया
आधार इंटीग्रेशन का काम, सुगम के माध्यम से जिओ टैगिंग
वित्तमंत्री ने बताया कि इसमें आधार इंटीग्रेशन का काम किया गया है। जिससे एक व्यक्ति के नाम पर दूसरा व्यक्ति उपस्थित होकर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री ना कर सकें। सुगम के माध्यम से जिओ टैगिंग किया जा रहा है। ताकि एक जगह की रजिस्ट्री दिखाकर दूसरी जगह की रजिस्ट्री ना कर सकें। डिजी लॉकर की सुविधा भी मिलेगी। रजिस्ट्री के जितने डाक्यूमेंट्स हैं व्हाट्सएप में प्राप्त हो सकेंगे। इस तरह की सुविधा स्वत: नामांतरण अर्थात पंजीयन के बाद नामांतरण अपने आप हो जाएगा।
read more: Israel-Gaza War: इजराइल ने गाजा पर फिर बरपाया कहर, एयर स्ट्राइक में 146 लोगों की मौत, कई घायल
केवल 500 रूपए में रजिस्ट्री, पेड़ों की रजिस्ट्री में शुल्क जीरो
उन्होंने बताया कि किसी को कार्यालय के चक्कर न काटना पड़े, इस तरह के अलग-अलग कार्य किये जा रहे हैं। केवल 500 रूपए में रजिस्ट्री, पेड़ों की रजिस्ट्री में रजिस्ट्री शुल्क को जीरो करना, इस तरह 10 कार्यों को रिफॉर्म्स किया गया है। 10 नई क्रांतियों के रूप में हम पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री के लीडरशिप में लागू किए हैं। आज बस्तर में वर्कशॉप हुआ है और मैं मानता हूं कि बस्तर के सभी जिलों में लागू होगा और एक सुशासन गवर्नेंस में एक नया अध्याय लिखा जाएगा।

read more: अनिमेष कुजूर ने आईजीपी 2 में 100 मीटर और 200 मीटर में शानदार प्रदर्शन किया

Facebook



