Reported By: Sandeep Shukla
,Robbery of Rs 60 lakh in Raipur, image source: ibc24
रायपुर: Robbery of Rs 60 lakh in Raipur, खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में एक सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। मंगलवार देर रात चार डकैतों ने एक घर में घुसकर 50 लाख रुपये नगद और 10 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए। इस वारदात के बाद पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सभी सीमाओं को सील कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने अनुपम नगर के D-14 नंबर मकान को निशाना बनाया। इस घर में रहने वाले प्रेमा वेलू, रजनी वेलू और मनहरण वेलू आपस में भाई-बहन हैं। डकैतों ने तीनों को बंधक बनाकर बेहोशी के इंजेक्शन लगा दिए और पूरी वारदात को अंजाम दिया।
Robbery of Rs 60 lakh in Raipur प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार डकैतों में एक महिला भी शामिल थी। वे बिना नंबर प्लेट की रिट्ज कार में सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही FSL टीम, डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल, डकैतों की तलाश में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
खम्हारडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
read more: बच्चा भी जानता है कि पाकिस्तान को सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर चला रहे हैं: इमरान खान