Air Chief Marshal on defense deals, image source: swadesh
नई दिल्ली: Air Chief Marshal on defense deals, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने रक्षा खरीद परियोजनाओं में हो रही देरी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। CII (कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) की एक वार्षिक समिट के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कई बार रक्षा सौदों पर हस्ताक्षर करते समय ही यह आभास हो जाता है कि संबंधित सिस्टम समय पर नहीं मिल पाएंगे।
उन्होंने कहा, “टाइमलाइन हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। मैं ऐसा एक भी प्रोजेक्ट नहीं बता सकता जो तय समय में पूरा हुआ हो। उन्होंने सवाल उठाया कि हम ऐसे वादे क्यों करते हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा सकता?”
एयर चीफ मार्शल ने खासतौर पर स्वदेशी रक्षा परियोजनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ फरवरी 2021 में किए गए 48,000 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद 83 तेजस Mk1A फाइटर जेट्स में से एक भी विमान अब तक वायुसेना को नहीं मिला है। जबकि इनकी डिलीवरी मार्च 2024 से शुरू होनी थी।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की देरी सिर्फ तेजस तक सीमित नहीं है। तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अब तक रोलआउट नहीं हुआ है और स्टील्थ फाइटर प्रोजेक्ट AMCA का भी कोई प्रोटोटाइप अब तक सामने नहीं आया है।
Air Chief Marshal on defense deals, वायुसेना प्रमुख ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी रक्षा उत्पादन पर ज़ोर देने की सरकार की नीति का समर्थन करते हुए यह भी कहा कि सिर्फ उत्पादन की बात नहीं, हमें डिजाइनिंग क्षमताओं को भी विकसित करना होगा। उन्होंने कहा, “सेना और उद्योग के बीच विश्वास की बेहद ज़रूरत है। अगर हम किसी योजना के लिए प्रतिबद्ध होते हैं तो हमें उसे हर हाल में पूरा करना चाहिए। वायुसेना देश में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रही है।”
एयर चीफ ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इंडस्ट्री से अधिक उत्पादन मिल सकता है, लेकिन जो ज़रूरतें आज की हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्ध ताकतवर सेनाएं जीतती हैं और इसके लिए तैयारियों में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। इस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, जिससे एयर चीफ की टिप्पणी और भी अहम मानी जा रही है।
read more: 3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम
read more: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी : ममता बनर्जी