Bikaner News: कब्रिस्तान के पास घर में चल रही थी प्रार्थना सभा, फिर हिन्दू संगठनों ने कर दिया बवाल, धार्मिक सामग्री के साथ पकड़ा गया युवक

Bikaner News: कब्रिस्तान के पास घर में चल रही थी प्रार्थना सभा, फिर हिन्दू संगठनों ने कर दिया बवाल, धार्मिक सामग्री के साथ पकड़ा गया युवक

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 01:15 PM IST

Bikaner News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • धर्मांतरण को लेकर हंगामा,
  • हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति,
  • पुलिस ने की कार्रवाई,

बीकानेर/रंजन दवे: Bikaner News राजस्थान के बीकानेर में धर्मांतरण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कब्रिस्तान के पास एक घर में चल रही धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read More : तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक

Bikaner News इस पुरे घटना के बाद पुलिस ने मौके पर हिंदूवादी संगठनों के साथ पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है पुलिस ने नया शहर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान के पास वाली गली में एक घर में पहुंचकर वहां से धार्मिक पुस्तक ग्रंथ पर्चियां और कुछ फोटो भी जब्त की है। जानकारी अनुसार बीकानेर जिले के नयाशहर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक घर में प्रार्थना का आयोजन किया गया था।

Read More : बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, पॉश कॉलोनियों में घुटनों तक पानी, लोग घरों में कैद

Bikaner News हिंदूवादी संगठनों के अनुसार यहां जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की प्रक्रिया की जा रही थी घटनास्थल पर कुछ महिलाएं बच्चे भी मौजूद थे वहीं संगठन से जुड़े लोगों के अनुसार एक महिला के बैग में पैसे भी थे जिसे लेकर वह फरार हो गई। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी।

बीकानेर में "धर्मांतरण" का यह मामला कहां का है?

यह मामला बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास एक गली का है।

क्या "धर्मांतरण" की पुष्टि पुलिस ने की है?

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक जबरन धर्मांतरण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बीकानेर "धर्मांतरण" मामले में कौन-कौन संगठन शामिल थे?

विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठन इस मामले में सक्रिय रहे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपत्ति जताई।

क्या "धर्मांतरण" से संबंधित कोई सामग्री जब्त की गई है?

हां, पुलिस ने धार्मिक ग्रंथ, पर्चे और फोटो सहित कुछ सामग्री जब्त की है।

बीकानेर "धर्मांतरण" केस में कितने लोग हिरासत में हैं?

अब तक एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।