BJP MLA Pritam Lodhi: “श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें’, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

BJP MLA Pritam Lodhi: "श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें', BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

BJP MLA Pritam Lodhi: “श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें’, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

BJP MLA Pritam Lodhi/Image Source: IBC24


Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: July 28, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: July 28, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "बीजेपी विधायक का बेतुका बयान,
  • श्रीदेवी के गालों जैसी बताई सड़कें,
  • कांग्रेस ने किया पलटवार

भोपाल: Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बयान से गरमा गई है। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से विधायक प्रीतम लोधी ने एमपी की सड़कों की तुलना दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के गालों से कर दी। उनके इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है। कांग्रेस ने इस बयान को महिलाओं के प्रति अपमानजनक करार देते हुए तीखा विरोध दर्ज कराया है। BJP MLA Pritam Lodhi

Read More: इस बात से नाखुश पत्नी चली गई मायके, तो पति ने काट डाला अपना लिंग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

BJP MLA Pritam Lodhi: विधायक प्रीतम लोधी ने कहा की दिग्विजय सिंह के जमाने में सड़कों की हालत ओम पुरी के गालों जैसी थी लेकिन अब बीजेपी के राज में सड़कों की हालत श्रीदेवी के गालों जैसी हो गई है। इस टिप्पणी को उन्होंने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया जिससे न सिर्फ सदन की मर्यादा पर सवाल खड़े हुए बल्कि एक दिवंगत अभिनेत्री को लेकर की गई टिप्पणी ने भी नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं। कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ऐसे बयान सिर्फ बीजेपी नेताओं की ओर से ही आ सकते हैं। ये महिला सम्मान के खिलाफ हैं और बीजेपी की सोच को दर्शाते हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है और मांग की है कि विधायक प्रीतम लोधी से पार्टी माफी मंगवाए।

 ⁠

Read More: सैयारा फिल्म का चढ़ा खुमार! नलकेश्वर वाटरफॉल में कपल ने बनाई खतरनाक रील, बाल-बाल बचे प्रेमी जोड़ा, वीडियो हुआ वायरल

BJP MLA Pritam Lodhi: प्रीतम लोधी के बयान के बाद जब मीडिया ने उनके ही संभाग की सड़कों की स्थिति को जांचा, तो तस्वीर कुछ और ही नजर आई। ग्वालियर, जबलपुर और राजधानी भोपाल में कई जगहों पर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं आवागमन तक बाधित हो गया है। इन हालातों में श्रीदेवी के गालों जैसी तुलना को हास्यास्पद और जमीनी सच्चाई से दूर माना जा रहा है। जब विवाद बढ़ा तो बीजेपी बचाव की मुद्रा में नजर आई। पार्टी प्रवक्ता वंदना त्रिपाठी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुका है और सिर्फ बयानबाजी की राजनीति कर रहा है। हालांकि, उन्होंने विधायक के बयान की सार्वजनिक रूप से निंदा नहीं की जिससे सवाल और भी गहरे हो गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।