Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: इन दिनों यंगस्टर्स के बीच बॉलीवुड फिल्म सैयारा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के गानों पर रील्स बनाना एक ट्रेंड बन गया है लेकिन यह ट्रेंड अब लोगों की जान पर बन आया है। ग्वालियर के नलकेश्वर वाटरफॉल से सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है जिसमें एक कपल जान जोखिम में डालकर झरने के बीचों-बीच रोमांटिक रील बनाता नजर आ रहा है।
Read More : बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, पॉश कॉलोनियों में घुटनों तक पानी, लोग घरों में कैद
Gwalior News: वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक और युवती झरने के तेज बहाव के बीच खड़े होकर सैयारा फिल्म के गाने पर डांस कर रहे हैं। इस दौरान एक दूसरा कपल सामने खड़ा होकर उनका वीडियो बना रहा है। पानी का बहाव इतना तेज है कि थोड़ी सी चूक से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि इस खतरनाक स्टंट में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
Read More : तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक
Gwalior News: यह वीडियो कथित तौर पर ग्वालियर जिले के प्रसिद्ध नलकेश्वर महादेव वाटरफॉल का है। यह जगह पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से यहां विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत होती है। बावजूद इसके ऐसे डेंजर ज़ोन में बिना किसी सुरक्षा के रील्स और सेल्फी लेने की प्रवृत्ति थमने का नाम नहीं ले रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने खतरनाक जगह पर वीडियो बनाकर वायरल किया हो। इससे पहले भी कई युवा सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं।