Blackout in Rawalpindi: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप! रावलपिंडी में ब्लैकआउट, खाली कराए गए बॉर्डर से सटे गांव
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में हड़कंप...Blackout in Rawalpindi: Panic in Pakistan after Operation Sindoor! Blackout in Rawalpindi
Blackout in Rawalpindi | Image Source | IBC24
- पाकिस्तान - पाक के रावलपिंडी में अलर्ट जारी,
- रावलपिंडी में अगले आदेश तक बलैक आउट,
- रावलपिंडी में पाक सेना का मुख्यालय है,
इस्लामाबाद: Blackout in Rawalpindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरातफरी का माहौल है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपने पंजाब प्रांत के कई संवेदनशील इलाकों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
Blackout in Rawalpindi: सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने डर के चलते कसूर, बहावलनगर, सियालकोट और नरवाल जैसे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पंजाब प्रांत के कैंट एरिया में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है जिससे किसी भी आकस्मिक हमले से बचाव किया जा सके। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रावलपिंडी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अगले आदेश तक वहां भी ब्लैकआउट रहेगा। रावलपिंडी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां खास तौर पर सतर्क हैं क्योंकि यहीं पाकिस्तान सेना का मुख्यालय स्थित है।
Read More : Operation Sindoor : हमला का बदला.. ‘ऑपरेशन सिंदूर’! ओवैसी बोले-पाकिस्तान मुर्दाबाद, जानें और किसने क्या कहा?
Blackout in Rawalpindi: भारत सरकार ने इस सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 निर्दोष लोगों के बदले में किया गया है। हमले के कुछ ही घंटों बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को संबोधित किया। उनके साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी मौजूद थीं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और एयर स्ट्राइक में निशाना बनाए गए आतंकी ठिकानों की जानकारी साझा की।

Facebook



