Janjgir News: image source: ibc24
जांजगीर: Janjgir News, जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता पूजा केंवट की मौत के मामले में आप नेताओं ने अकलतरा अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते हुए जांच की मांग की। यहां आप नेताओं और परिजन ने हत्या का आरोप लगाया और शव को डॉक्टर से कराने की मांग की।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। शव का पोस्टमार्टम किया गया है और PM रिपोर्ट से मौत के कारण खुलासा होगा।
दरअसल, अकलतरा क्षेत्र के ओवरब्रिज और अर्जुनी गांव के मध्य ट्रेलर से मौत होने की जानकारी, महिला के पति ने पुलिस को दी थी। बाद में, परिजन और आप के नेता, अकलतरा अस्पताल पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए जांच की मांग की। इस तरह अकलतरा अस्पताल के पास कई घण्टे तक गहमागहमी बनी रही।
read more: Bilaspur News: चंगाई सभा के नाम पर बंद कमरे में चल रहा था धर्मांतरण! VHP और बजरंग दल ने जताया विरोध,
read more: चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स शतरंज: सरीन ने एरिगैसी के खिलाफ किया उलटफेर, कीमर की बढ़त चौथे दिन भी जारी