Chhindwara Murder News: महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या! काटे कान-उंगलियां, जेवर लूटने के लिए काटे कान और उंगलियां, आरोपी CCTV में कैद

Chhindwara Murder News: महिला की गला रेतकर नृशंस हत्या! काटे कान-उंगलियां, जेवर लूटने के लिए काटे कान और उंगलियां, आरोपी CCTV में कैद

  •  
  • Publish Date - August 7, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - August 7, 2025 / 11:20 AM IST

Chhindwara Murder News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छिंदवाड़ा: बुजुर्ग महिला का घर मिला शव,
  • महिला की हत्या के बाद अंगुली काटी,
  • कान काटकर जेवरात उतार गए,

छिंदवाड़ा: Chhindwara Murder News: परासिया में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला विमला सनोडिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। मृतका अपने घर में अकेली रहती थीं और विधवा थीं।

Read More : मैं मरने जा रहा हूं, बच्ची को अपना लेना”, तालाब किनारे मिली डेढ़ साल की मासूम, साथ में मिली हैरान कर देने वाली चिट्ठी

Chhindwara Murder News: जानकारी के अनुसार अज्ञात आरोपियों ने पहले महिला का गला रेतकर हत्या की फिर उनके शरीर के अंगों को क्षत-विक्षत किया। हमलावरों ने महिला की उंगलियां, कान काट दिए और नाक तक नोच डाली, ताकि पहने हुए आभूषण आसानी से निकाले जा सकें। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read More : बर्खास्त बीजेपी नेता के होटल में सेक्स रैकेट का मामला, खूबसूरत लड़कियों को फांसकर लाता था आरोपी, फिर चलता था देह व्यापार का धंधा, अब मास्टरमाइंड ने किया सरेंडर

Chhindwara Murder News: बुधवार सुबह जब पड़ोसियों को घर से कोई हलचल महसूस नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो महिला का शव खून से लथपथ हालत में पाया गया। चारों ओर खून बिखरा हुआ था और घर का सामान भी अस्त-व्यस्त था जिससे लूटपाट की आशंका को बल मिला है।