Delhi Assembly Election: दिल्ली में वोटिंग के बीच हंगामा, सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल तो यहां आप ने लगाया पैसा बांटने का आरोप

Delhi Assembly Election: दिल्ली में वोटिंग के बीच हंगामा, सीलमपुर में बुर्के को लेकर बवाल तो यहां आप ने लगाया पैसा बांटने का आरोप

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 03:47 PM IST

Delhi Assembly Election | Image Source: ANI

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election देश की राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा में आज एक ही चरण पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। तो वहीं राजनीतिक पार्टियों में आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने बड़ा आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया का आरोप है कि बीजेपी महिलाओं को पैसा बांट रही है। आरोप लगाया कि यहां महिलाओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। बिल्डिंग के बाहर बीजेपी के पोलिंग एजेंट्स ने अपनी टेबल लगा रखी थी और दिल्ली पुलिस के कुछ जवान भी तैनात थे।

Read More: Anupama Written Updates 05 February 2025 : शादी का शगुन लेकर कोठारी निवास जाएगी अनुपमा, वसुंधरा और पराग दिखाएंगे तीखे तेवर 

Delhi Assembly Election जंगपुरा विधानसभा में नियमों के खिलाफ़ जाकर पुलिस की देखरेख में बीजेपी ने बूथ पर एक्स्ट्रा टेबल लगाई हुई थी। उन्होंने दावा किया कि इसी बूथ के पीछे घर में पैसे बांटे जा रहे थे। मनीष सिसोदिया खुद मौके पर पहुंचे। उनके और आप कार्यकर्ताओं के भारी विरोध पर बूथ से टेबल तो हटवाई गई लेकिन चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने घर में पैसे बाँटने के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया।

Read More: CG Congress Manifesto 2025: बेटियों की शादी के लिए निशुल्क भवन, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि.. कांग्रेस ने नगरीय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र

इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। तत्काल ही अतिरिक्त स्टाफ के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाया। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी नोकझोंक हुई। दिल्ली पुलिस के जवानों ने दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को शांत करके मौके से हटाया।

Read More: Gold-Silver Price Hike: आने वाले समय में पसीने छुड़ा देंगे सोने-चांदी के दाम! सच हो रही रॉबर्ट कियोसाकी की ये भविष्यवाणी.. सुनकर उड़ जाएंगे होश 

वहीं दूसरी ओर सीलमपुर इलाके में बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग करने का मामला सामने आया था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस आरोप पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह कोई फर्जी मतदान का मामला नहीं था। पुलिस ने अपने बयान में कहा, “दो मतदाताओं के एक समान नाम और साझा पते के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन यह कोई फर्जी मतदान नहीं था।”

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर मतदान हो रहा है?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है।

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली चुनाव में क्या आरोप लगाया?

उन्होंने बीजेपी पर महिलाओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में बूथ के पास टेबल लगाकर यह काम किया जा रहा था।

सीलमपुर में फर्जी मतदान का क्या मामला था?

आरोप था कि बुर्का पहनकर फर्जी वोटिंग की गई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसे नाम और पते में समानता के कारण हुई गलतफहमी बताया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?

मतदान केंद्रों पर दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।