Delhi Election Results 2025 LIVE : EVM से कैसे होती है वोटों की गिनती, मतगणना का पूरा प्रोसेस..जानें सबकुछ

EVM से कैसे होती है वोटों की गिनती...Delhi Election Results 2025 LIVE: How are votes counted through EVM, how are votes counted

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 06:47 AM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 06:52 AM IST

Delhi Election Results 2025 LIVE : Image Source-IBC24

दिल्ली : Delhi Election Results 2025 LIVE : आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर साफ हो जाएगी। शनिवार शाम तक मतगणना पूरी हो जाएगी और दिल्ली की 70 सीटों पर होने वाले चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। इस दौरान एग्जिट पोल से जो अनुमान सामने आए हैं, उनके आधार पर आज शाम तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी। मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा।

Read More : Amount Transfer To Farmers: छत्तीसगढ़ के किसान मालामाल.. जारी हुई 12 हजार करोड़ की राशि, जानें कब आएगा पैसा खातों में..

मतगणना की पूरी प्रक्रिया

Delhi Election Results 2025 LIVE : वोटिंग के बाद, सभी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा जाता है, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है। लेकिन जब मतगणना का दिन आता है, तो इन्हें बाहर निकाला जाता है और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतगणना स्थल पर खोला जाता है। यह प्रक्रिया रिटर्निंग ऑफिसर (RO) की निगरानी में होती है, और काउंटिंग सुपरवाइजर्स को मतों की गिनती करने का जिम्मा सौंपा जाता है।

Read More : CG News: एक साल के भीतर किसानों के खाते में डाले गए 52 हजार करोड़ रुपए, धान खरीदी बंद होते ही हुआ भुगतान

सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए इंतजाम

Delhi Election Results 2025 LIVE : काउंटिंग के दौरान सभी पार्टी के नेता और निर्दलीय उम्मीदवार अपने एजेंट्स के साथ मौजूद रहते हैं। मतगणना के दौरान यह सुनिश्चित किया जाता है कि एजेंट्स मशीनों को छूने के लिए न पहुंच सकें, इस कारण से टेबल और एजेंट के बीच गैप रखा जाता है और जाली या बांस-बल्ली का अवरोध लगाया जाता है।

Read More : PUC in Fule Stations: पेट्रोल पंपों में PUC के सुविधा.. ऑन स्पॉट होगी पॉल्यूशन की जांच, सहमत हुए पेट्रोल पम्प मालिक

मतगणना की शुरुआत

Delhi Election Results 2025 LIVE : मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से होती है, जिसमें पहले इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट और पोस्टल बैलेट की गिनती की जाती है। इसके लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था की जाती है। इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट और पोस्टल बैलेट की गिनती के करीब आधे घंटे बाद EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में पड़े वोटों की गिनती शुरू होती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं कि पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी हो, उसके बाद ही ईवीएम की गिनती शुरू हो।

Read More : IPS Officers Transfer & Postings: एडीजी मीनाक्षी शर्मा को दिल्ली एमपी भवन में OSD की कमान.. सरकार ने 3 IPS अफसरों के जिम्मदारियों में किया बदलाव

मतगणना का चक्र

Delhi Election Results 2025 LIVE : मतगणना के दौरान जब 14 EVM की गिनती पूरी हो जाती है, तो उसे एक राउंड या चक्र माना जाता है। इसके बाद पूरी मतगणना में कई राउंड होते हैं और हर राउंड के साथ यह जानकारी दी जाती है कि कौन सा उम्मीदवार किस स्थान पर है और कौन आगे चल रहा है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ चलती है ताकि किसी भी उम्मीदवार को शंका का कोई मौका न मिले।

Read More : Global Investors Summit : राजधानी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेज, दुल्हन की तरह सज रहा भोपाल

नतीजों की घोषणा

Delhi Election Results 2025 LIVE : मतगणना पूरी होने के बाद, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा परिणाम की घोषणा की जाती है और जीते हुए उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसके साथ ही, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी समय-समय पर आंकड़े अपडेट होते रहते हैं ताकि जनता को ताजे परिणाम मिलते रहें।

No products found.

Last update on 2026-01-20 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

वोटों की गिनती के दौरान एक राउंड में कितनी ईवीएम की गिनती होती है?

एक राउंड में 14 ईवीएम की गिनती होती है। जब इन 14 ईवीएम की गिनती पूरी हो जाती है, तो इसे एक राउंड माना जाता है।

क्या ईवीएम की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती साथ में होती है?

जी हां, ईवीएम की गिनती और पोस्टल बैलेट की गिनती समानांतर हो सकती है। हालांकि, आमतौर पर पोस्टल बैलेट्स की गिनती पहले होती है और उसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू होती है।

क्या काउंटिंग स्थल पर कोई सुरक्षा उपाय होते हैं?

हां, काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा कड़ी होती है। एजेंट्स और उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करने के लिए अनुमति दी जाती है कि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो।

मतगणना के बाद नतीजे कब घोषित होते हैं?

मतगणना के बाद, जब सभी राउंड की गिनती पूरी हो जाती है, तो रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नतीजों की घोषणा करते हैं और जीतने वाले उम्मीदवार को सर्टिफिकेट दिया जाता है।

क्या चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आंकड़े अपडेट होते हैं?

जी हां, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के आंकड़े लगातार अपडेट होते रहते हैं, ताकि जनता को ताजे परिणाम मिल सकें।