Publish Date - February 5, 2025 / 02:12 PM IST,
Updated On - February 5, 2025 / 02:36 PM IST
Delhi Voting Percentage Live | IBC24
दिल्ली : Delhi Voting Percentage Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है और सुबह से ही मतदाताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके। दिल्ली में इस बार कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और मतगणना के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
Delhi Voting Percentage Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दोपहर 1 बजे तक का मतदान टर्नआउट सामने आ चुका है। अब तक कुल 33.16 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। मतदान का उत्साह विभिन्न इलाकों में अलग-अलग है, लेकिन खासकर मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 42.55 फीसदी मतदान हुआ है, जो कि अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक है। ह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि मुस्तफाबाद में मतदाताओं में खासा जोश और उत्साह देखा जा रहा है। आगामी घंटों में मतदान की गति और बढ़ने की संभावना है। दिल्ली चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपनी मतदान प्रक्रिया पूरी करें और लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण अवसर का लाभ उठाएं।