Reported By: Komal Dhanesar
,दुर्ग: Durg News, दुर्ग के चारामा के ग्राम पुरी में पदस्थ आयुर्वेदिक डॉ. बी. राठौर के एक युवती के संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद आत्महत्या करने के मामले में छावनी पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 18 मई को सुसाइड करने के दौरान डॉ राठौड़ ने सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने कई नामों का जिक्र किया था और इसी आधार पर पुलिस ने तफतीश की, जिसमें आरोपियों की भूमिका खुलकर सामने आई। पुलिस ने इस पूरे मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं इसमें 6 से 7 लोगों की और गिरफ्तारी आगे भी करने की बात कही है।
आज इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉ. बी. राठौर गांव की ही एक युवती से अक्सर मिलते थे औऱ् उनके बीच संबंध भी थे। जिसे लेकर गांव के कुछ लोगों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने डॉक्टर को एक्सपोज करने अंतरंग संबंधों का कमरे के उपर लगे वेंटिलेशन से वीडियो बनाया।
आरोपियों ने गांव के लोगों को यह वीडियो दिखाया। जिसके बाद गांव में ही सामाजिक बैठक बुलाई गई और इसमें डॉक्टर को बुलाकर दंड स्वरूप 5 लाख रुपए भी मांगे गए। लेकिन ड़ॉक्टर ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बीच किसी ने वह अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। और अगले दिन लोकल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों में वायरल वीडियो की खबरें छा गई, और इसी बीच डॉक्टर ने भिलाई में आकर सुसाइड कर लिया।
सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि डॉक्टर राठौर ने चारामा से आने के बाद घर पर ही कोई इँजेक्शन लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया था, लेकिन घऱवाले उन्हें अस्पताल ले आए और वह बच गया। लेकिन वापस घर जाने के बाद वे छावनी के टाटा लाइन में रहने वाले अपने भांजे के यहां आ पहुंचा और देर रात यहां फांसी लगा ली। सीएसपी पाटिल ने बताया कि छावनी पुलिस ने आरोपियों के पास से उन मोबाइल को भी जब्त किये हैं जिससे यह पूरा वीडियो बनाया गया और वायरल किया गया।
read more: दिल्ली: छावनी इलाके में सैनिकों के गंदे नाले से होकर गुजरने की मजबूरी पर अदालत ने लिया संज्ञान