Ed Sheeran detained by Bengaluru police: एड शीरन को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया, चर्च स्ट्रीट पर परफॉर्म कर रहे थे ग्लोबल पॉप आइकन

Ed Sheeran detained by Bengaluru police: 'इंग्लिश हिटमेकर' एड शीरन इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट के लिए भारत में हैं। पुणे, हैदराबाद के बाद वह चेन्नई पहुंचे, जहां 5 फरवरी को वाईएमसीए ग्राउंड में उनका ग्रैंड कॉन्सर्ट हुआ।

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 03:48 PM IST

Ed Sheeran gets unplugged by Bengaluru cops, image source: Aditya Raj Kaul X

HIGHLIGHTS
  • परफॉर्म करने के लिए पहले से अनुमति नहीं ली गई
  • 'इंग्लिश हिटमेकर' एड शीरन इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट के लिए भारत में हैं
  • पुलिस को पता नहीं था कि वह कौन है

बेंगलुरु: Ed Sheeran detained by Bengaluru police, आज बेंगलुरु में रविवार की सुबह चर्च स्ट्रीट पर परफॉर्म कर रहे एड शीरन को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को पता नहीं था कि वह कौन है, लेकिन उन्होंने बताया कि परफॉर्म करने के लिए पहले से अनुमति नहीं ली गई थी।

‘इंग्लिश हिटमेकर’ एड शीरन इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट के लिए भारत में हैं। पुणे, हैदराबाद के बाद वह चेन्नई पहुंचे, जहां 5 फरवरी को वाईएमसीए ग्राउंड में उनका ग्रैंड कॉन्सर्ट हुआ। कॉन्सर्ट से पहले ग्लोबल पॉप आइकन एड शीरन देसी हॉस्पिटैलिटी का आनंद लिया। इस खास पल को उन्होंने फैंस के साथ साझा किया।

ED SHEERAN INDIA TOUR 2025; एड शीरन एसक्यू इंस्टाग्राम अकाउंट पर एड शीरन का देसी हॉस्पिटैलिटी का आनंद लेते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में शीरन देसी हेड मसाज लेते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में एक मसाज देने वाले शख्स को एड शीरन के सिर पर ताल से थपथपाते हुए हेड मसाज देते हुए देखा जा सकता है। मालिश करवाते समय वह तरह-तरह से एक्सप्रेशन दे रहे हैं।

read more: President Draupadi Murmu Visit Mahakumbh : कल महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.. त्रिवेणी संगम में लगाएंगी पवित्र डुबकी, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 

read more: Bhopal Bulldozer Action : राजधानी में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन, जमींदोज हुआ 40 साल पुराना मार्केट, 110 दुकानों पर कार्रवाई 

No products found.

Last update on 2025-12-08 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API