Cleaning workers will get bonus | Photo Credit: IBC24
प्रयागराज: Cleaning workers will get bonus दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव महाकुंभ शिवरात्रि के दिन समापन हो गया। 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले इस महाकुंभ मेले में रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही महाकुंभ मेला समाप्त हो गया।
Cleaning workers will get bonus जिसके बाद आज गुरुवार को सीएम योगी ने संगम तट पर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी ने संगम तट पर सफाई का काम भी किया। प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल थे।
देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे
त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे।
शङ्करमौलिविहारिणि विमले
मम मतिरास्तां तव पदकमले॥तीर्थराज प्रयाग में आज पुण्य प्रदायिनी माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
भगवती भागीरथी से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं को पावन महाकुम्भ का पुण्य प्राप्त हो, चराचर… pic.twitter.com/9zoqATjlLJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
योगी ने सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ के सफाई कार्य में जुटे कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो सफाई कर्मी इस मेले में सफाई का काम कर रहे थे, उन्हें 10 हजार रुपये का बोनस दिया जाएगा। इससे सफाई कर्मियों के उत्साह को बढ़ावा मिलेगा और उनकी मेहनत को सराहा जाएगा।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के सफल आयोजन के उपरांत स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान तथा स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना के आच्छादन प्रमाण-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/bsZvH2B324
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘पीएम मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।
सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा है।
महाकुम्भ में जनसहभागिता और स्वच्छता एवं कला के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित करती यह उपलब्धियां स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का दीर्घकालिक प्रतीक बनकर हम सभी को निरंतर प्रेरणा प्रदान करती रहेंगी।
‘एकता के महाकुम्भ’ को ‘रिकॉर्ड का महाकुम्भ’ बनाने वाले सभी कार्मिकों एवं महानुभावों का हार्दिक अभिनंदन!’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न महाकुम्भ-2025, प्रयागराज का आयोजन भारतीय परंपराओं की गौरव गाथा को विश्वपटल पर नए आयाम प्रदान कर रहा है।
सनातन संस्कृति की दिव्य आभा से दीप्त इस विराट आयोजन ने सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई… pic.twitter.com/IOr4036xb5
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज महाकुंभ मेले में सफाई कर्मचारियों के साथ दोपहर का भोजन किया।
आज प्रयागराज में स्वच्छता कर्मियों के साथ सहभोज कार्यक्रम में सहभाग किया।
स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 हमारे स्वच्छता दूतों की अविराम श्रम साधना एवं प्रतिबद्धता का जीवंत प्रतीक है।
दिव्य और भव्य महाकुम्भ की संकल्पना को साकार करने में सहभागी सभी कर्तव्यनिष्ठ स्वच्छता… pic.twitter.com/HPZvLTc7Ra
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025