Raipur Crime news: थाने में घुसकर कहा ‘मुझे मरना है’, युवक ने अपने ही गले पर चलाया ब्लेड, पुलिस के सामने आत्महत्या की कोशिश

Raipur Crime news: राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना के अंदर एक युवक ने अपना गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की। जिसे वहां मौजूद पुलिस आरक्षक ने पकड़ लिया। जिससे वो अपना गला ज्यादा नहीं काट पाया।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:16 PM IST

Raipur Crime news, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • रात करीब साढ़े 7 बजे एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक मौदहापारा थाना पहुंचा
  • अपने हाथ में छिपाकर रखे हुए ब्लेड से अपने ही गले पर वार कर दिया
  • घायल युवक सूरज नाथ योगी नशे का आदी

रायपुर: raipur crime news, राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना के अंदर एक युवक ने अपना गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की। जिसे वहां मौजूद पुलिस आरक्षक ने पकड़ लिया। जिससे वो अपना गला ज्यादा नहीं काट पाया। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज मेकाहारा अस्पताल में जारी है।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब साढ़े 7 बजे एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक मौदहापारा थाना पहुंचा और थाना में मौजूद दिवस अधिकारी कक्ष में जब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे पूछा कि क्या तकलीफ है? तो उसने कहा कि मुझे मरना है, और इतना कहते हुए आत्महत्या करने के उद्देश्य से पहले से अपने हाथ में छिपाकर रखे हुए ब्लेड से अपने ही गले पर वार कर दिया। जिसे देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन तब तक वह अपने गले पर ब्लेड चला चुका था।

read more: सिन फेन पार्टी के पूर्व नेता गेरी एडम्स ने बीबीसी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता

आनन फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया और इलाज जारी कराया। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक के परिजनों की पतासाजी की। घायल युवक की पहचान सूरज नाथ जोगी निवासी तिरंगा चौक कुशालपुर पुरानी बस्ती के रूप में हुई है। घायल सूरज नाथ योगी के भाई नीरज योगी ने पुलिस को बताया कि घायल युवक नशे का आदी है और नशे की हालत में वही अक्सर इस प्रकार की उलूल जुलूल हरकतें करते रहता है।

फिलहाल युवक का रायपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल मेकाहारा में इलाज जारी है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है कि आखिर युवक ने यह हरकत क्यों की है।

read more: IPL Closing Ceremony: IPL 2025 के फाइनल मैच में शामिल नहीं होगे सेना के तीनों प्रमुख, जानें क्या है कारण