Father forced his 16-year-old daughter to sex
Karnataka news: कहा जाता है कि किसी भी बेटी के लिए सबसे सुरक्षित जगह होती है तो वह है पिता का साथ। लेकिन अगर पिता ही दरिंदा बन जाए तो आखिर फिर बेटी को सुरक्षा कहां से मिलेगी। बेटी के लिए पिता ही उसकी सारी दुनिया होता है। एक अच्छा पिता अपनी बेटी को ताउम्र गलत निगाह से नहीं देख सकता, लेकिन एक शख्स ने कुछ ऐसा कारनामा किया है जिससे पिता के नाम को ही कलंकित कर दिया है।
दरअसल, एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी का एक अनजान शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा, जब वह नहीं मानी तो उसने अपनी ही बेटी पर हमला कर दिया । इस घटना ने एक बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
एक पिता पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उसने अपनी ही बेटी को दूसरे आदमी के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जी हां एक नाबालिग लड़की को उसके पिता ने एक अजनबी के साथ सोने के लिए मजबूर किया। पिता ने ही अपनी सोलह वर्षीय बेटी के साथ यह गंदा काम किया है। आरोप है कि लड़की को एक अजनबी के साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया गया।
आपको बता दें कि यह घटना चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुक के केंचरलाहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। लड़की को कथित तौर पर उसके पिता के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया और जब उसने सहमति देने से इनकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की गई।
आरोप है कि पिता ने लड़की के साथ मारपीट भी की है। जब उसने दूसरे आदमी से सेक्स करने से मना कर दिया, फिर उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया और सेक्स करने के लिए मजबूर किया। बाद में पुलिस ने आकर लड़की को बचा लिया है।
बताया जा रहा है कि लड़की ने 112 नंबर पर कॉल किया और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उसे बचा लिया है। पीड़ित लड़की की देखभाल फिलहाल चिक्काबल्लापुर बाल गृह में की जा रही है। इस बीच, चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुक के केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।