Jaisalmer Road Accident/ Image Credit: IBC24
रंजन दवे/ जैसलमेर। Jaisalmer Road Accident: राजस्थान के जैसेलमेर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पूर्व CM अशोक गहलोत के रिश्तेदार के बेटे की मौत हो गई। बताया गया कि, हादसा सम रोड़ पर इंडोर स्टेडियम के पास हुआ। इस घटना के बाद ठेकेदार की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल, जैसलमेर में सम रोड़ पर इंडोर स्टेडियम के पास निर्माणाधीन सड़क पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के भतीजे अजय गहलोत के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायल हो गए। जिसके बाद देर रात शव को जवाहर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।
Jaisalmer Road Accident: वहीं इस दर्दनाक हादसे से रोड ठेकेदार की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। बताया गया कि, बिना संकेतक, बिना बेरिकेटिंग लचर गति से सड़क का बरसों से काम हो रहा है। जिससे एक युवक ने गवाई जान। वहीं यह निर्माणाधीन सड़क कई जानवरों समेत इंसानों को नीगल चुकी है। इतने हादसों के बाद भी मोनिटरिंग करने वाले अधिकारी नहीं जागे सोए हुए हैं।