Prayagraj mahakumbh 2025: महाकुंभ में गंगा घाट पर कार से उतरिए, मात्र 5-10 कदम चलकर हो जाएगा स्नान..देखें ये जगह

prayagraj mahakumbh : प्रयागराज शहर में दिन रात तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब महाकुंभ स्नान के लिए जाता दिख जाता है। लेकिन जीवन के ब्लैक एंड व्हाइट शेड की तरह महाकुंभ का गजब का कंट्रास्ट कलर दिख रहा है।

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 08:21 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 08:36 PM IST

prayagraj mahakumbh 2025, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • संगम क्षेत्र के आसपास के 5 से 10 किलोमीटर के क्षेत्र में ही तीर्थ यात्रियों की जबरदस्त भीड़
  • 22 नंबर घाट पर आराम से स्नान और फिर कार से ही वापस जा सकते हैं आप

प्रयागराज: prayagraj mahakumbh 2025, महाकुंभ में बेतहाशा भीड़ की खबर आप इन दिनों देख और पढ़ रहे हैं। इसकी तस्वीर भी सामने आ रही है। प्रयागराज शहर में दिन रात तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब महाकुंभ स्नान के लिए जाता दिख जाता है। लेकिन जीवन के ब्लैक एंड व्हाइट शेड की तरह महाकुंभ का गजब का कंट्रास्ट कलर दिख रहा है।

एक तरफ हर दिन करीब 1 करोड़ लोगों के आने और स्नान करने वाली बेतहाशा भीड़ की तस्वीर है, वहीं दूसरी ओर इसी महाकुंभ में ऐसी भी जगह है जहां आप आराम से अपनी कार से पहुंचते हैं पूरी फैमिली के साथ, गंगा की ठीक किनारे महाकुंभ क्षेत्र में ही अपनी कार पार्क करते हैं, और महज पांच से 10 कदम चलकर आप कुंभ स्नान कर लेते हैं। जी हां यह बिल्कुल सच है और यही तस्वीर हम आपको दिखाने भी जा रहे हैं।

read more:  Sikandar New Poster: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का एक और पोस्टर हुआ रिलीज, सुपरस्टार का अंदाज देख बढ़ी फैंस की बेसब्री 

दरअसल संगम क्षेत्र के आसपास के 5 से 10 किलोमीटर के क्षेत्र में ही तीर्थ यात्रियों की जबरदस्त भीड़ है, बाकी बहुत बड़े इलाके में आप आराम से अपनी कार से पहुंच कर वहां स्नान कर सकते हैं, यह जगह है 22 नंबर घाट और फिर कार से ही वापस जा सकते हैं।

घाट के ठीक किनारे स्नान कर रहे लोगों की भीड़ और इस घाट पर मध्य प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र पासिंग की पार्क गाड़ियां देख सकते हैं, देशभर से आए हुए लोगों से आईबीसी24 के संवाददाता राजेश राज ने बातचीत की है।

read more: Ambikapur Nigam Election Result: निगम में अजब-गजब नतीजे.. शफी अहमद के सामने BJP प्रत्याशी की जमानत जब्त.. मेयर के 4 उम्मीदवारों को NOTA से भी कम वोट