Reported By: Jitendra Thawait
,Girl child murder in bilaspur, image source: ibc24
बिलासपुर: Girl child murder in bilaspur, बिलासपुर में 5 वर्षीय मासूम के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एक नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया था। लकड़ी के बत्ते से वारकर नाबालिग ने बच्ची की हत्या की थी। हत्या से पहले नाबालिग ने बच्ची से रेप का भी प्रयास किया था। बताया जा रहा है, अपचारी नाबालिग मोबाइल में पोर्न कंटेंट देखने का भी आदी था।
Girl child murder in bilaspur दरअसल, सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम ईरा कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान में आज 5 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध लाश मिली थी। बच्ची के शरीर में गंभीर चोट के निशान थे, लिहाजा रेप व हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक व अलग- अलग टीमों के साथ मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को ये जानकारी मिली कि, मृतका व उसका परिवार कॉलोनी में ही बनाए गए लेबर क्वार्टर में रहता था। उनके साथ बड़ी संख्या में दूसरे लेबर भी कॉलोनी में ही रहते थे। बाहरी लोगों का साइट में आना जाना नहीं था।
read more: पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से पीसीबी निराश और नाराज, लेकिन टूर्नामेंट के अंत तक कोई कार्रवाई नहीं
ऐसे में पुलिस को वहीं रहने वाले किसी व्यक्ति के वारदात में शामिल होने की आशंका हुई। पुलिस ने टीम बनाकर कॉलोनी में लगे CCTV खंगालने के साथ अन्य लेबरों से पूछताछ शुरू की। इसमें कुछ संदेही पुलिस के हत्थे चढ़े। जिनसे कड़ाई से पूछताछ में एक नाबालिग ने बच्ची के हत्या की बात कबूली। पूछताछ में पता चला है कि, नाबालिग रेप करने की मानसिकता के साथ बच्ची को निर्माणाधीन मकान में ज़बरदस्ती लेकर गया था। यहां उसने बच्ची से रेप की कोशिश की। जिसके बाद वहीं रखे लकड़ी के बत्ते से वारकर बच्ची को मौत के घाट उतार दिया।
read more: ‘एडवांटेज असम’ के पहले दिन 90,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर
पुलिस को जांच में पता चला है कि, नाबालिग पोर्न देखने का भी आदी था। नाबालिग के मोबाइल में पुलिस को पोर्न कंटेंट भी मिले हैं। बहरहाल, पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। लेकिन घटना ने एकबार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
read more: असम को मिलेंगे एशिया के सबसे बड़े चार ‘हाइपरस्केल’ डेटा सेंटर: सिंधिया