Reported By: Nasir Gouri
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सड़कों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यह हाल तब है, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हाईलेवल मीटिंग ले चुके हैं, उसके बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
अब लोग सड़क बनवाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को खून से पत्र लिखने तक मजबूर हो गए हैं। ताजा मामला ग्वालियर के वार्ड क्रमांक-52 के गुढ़ा डांग का है, जहां बाबा पहुंच मार्ग लगभग 15 वर्षों से अत्यंत जर्जर अवस्था में है। धूल और गड्ढों से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं और लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
Gwalior News: इस सड़क के निर्माण की मांग क्षेत्रवासी कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस के शासनकाल में भी यह सड़क नहीं बन सकी। सड़क निर्माण की मांग को लेकर चेतन मोरे ने अपने खून से मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर सड़क का जल्द निर्माण करने की अपील की है।