कोटा। Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक महिला और उसकी 14 महीने की बेटी के शव पानी से भरी खदान में मिले। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि, यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस के अनुसार, कैलाश ने 24 अप्रैल को अपनी पत्नी विनीता (28) और बेटी रिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Rajasthan News: वहीं कैलाश और उसकी पत्नी गरडदा गांव में एक खदान में मजदूर के रूप में काम करते थे। नमाना के थानाधिकारी धर्माराम जाट ने कहा कि विनीता 24 अप्रैल को मामूली घरेलू विवाद के बाद अपनी बेटी के साथ घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। पुलिस को इनके शव गांव के पास पानी से भरी एक खदान में बुधवार शाम को मिले। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।