Publish Date - May 11, 2025 / 09:40 AM IST,
Updated On - May 11, 2025 / 09:40 AM IST
India Pakistan Ceasefire News Live | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
दिल्ली; 11 बजे रक्षा मंत्रालय की ब्रीफिंग
मौजूदा स्थिति को लेकर होगी ब्रीफिंग
सीजफायर समझौते के बाद बड़ी ब्रीफिंग
नई दिल्ली: India Pakistan Ceasefire News Live: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते के बाद आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है। शनिवार को हुए इस समझौते के बाद रक्षा मंत्रालय आज सुबह 11 बजे नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करेगा जिसमें सीमा पर मौजूदा हालातों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।
India Pakistan Ceasefire News Live: ब्रीफिंग में यह बताया जाएगा कि फिलहाल नियंत्रण रेखा (LoC) और अन्य सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती कैसी है और क्या पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का पूरी तरह पालन किया जा रहा है या नहीं।
India Pakistan Ceasefire News Live: गौरतलब है कि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र तीनों मोर्चों पर तत्काल प्रभाव से सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी है। इस बयान के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें सामने आईं जिसने एक बार फिर पाकिस्तान की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए।