Publish Date - July 10, 2025 / 09:40 AM IST,
Updated On - July 10, 2025 / 09:40 AM IST
Jodhpur CBI Raid / Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
CBI का बड़ा खुलासा,
जोधपुर में बैंक मैनेजर के घर छापा,
करोड़ों की संपत्ति और सोना बरामद,
जोधपुर/रंजन दवे: Jodhpur CBI Raid: बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर के यहां जोधपुर में सीबीआई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामला दर्ज कर छापेमारी की । जिस्म की निलंबित बैंक मैनेजर विवेक कछवाहा के मधुपुर स्थित आवास से बड़ी संख्या में कागजात और कई अन्य दस्तावेज जप्त किए गए हैं जिनकी जांच भी जारी है। सीबीआई की टीम ने तकरीबन 7 से 8 घंटे तक इस कार्रवाई को अंजाम दिया। Jodhpur News
Jodhpur CBI Raid: सीबीआई ने इसी बैंक मैनेजर को 15 हजार रुपए की घूस लेते फरवरी माह में गिरफ्तार किया था। इसके बाद बुधवार को बैंक मैनेजर विवेक कछवाह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर उसके घर पर छापे कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें कई दस्तावेज मकान के कागज और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। मैनेजर के यहा से करोड़ो की कीमत का बंगला, दईजर में कृषि भूमि, रायमलवाड़ा में प्लॉटो के कागजात, शेयर बाजार व एलआईसी में इन्वेस्ट करने के डोकोमेंट मिले हैं। Jodhpur News
Jodhpur CBI Raid: बैंक मैनेजर विवेक कच्छवाहा को सीबीआई ने ट्रेप किया था। उसके बाद उसके बैंक खातों और लॉकर इत्यादि की भी तलाशी ली गई थी। उनमें लॉकर से ही तकरीबन 70 तोला सोने के आभूषण भी बरामद हुए थे। इसके बाद आरोपी के खिलाफ सीबीआई की छानबीन जारी रही है। Jodhpur News