रायपुर: Raipur-Jagdalpur new railway line रायपुर-जगदलपुर के बीच 140 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण अब रेल मंत्रालय करेगा। 3513.11 करोड़ रुपए की लागत से इस रेल लाइन का काम पूरा किया जाएगा। साल 2014 में एमओयू के जरिए इस रेल लाइन का निर्माण शुरू करना प्रस्तावित किया गया था, लेकिन बाद में मुआवजा घोटाला होने के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।
इसके अलावा राज्य सरकार रेलवे और सेल के द्वारा संयुक्त रूप से गठित निर्माण एजेंसी ने इस परियोजना से हाथ खींच लिये थे, इसके बाद रेल मंत्रालय ने पुन: इस रेल लाइन का सर्वे करने के बाद इसे शुरू करने का आश्वासन दिया था। पर लंबे अंतराल के बाद अब कहीं जाकर इस रेल मार्ग के निर्माण पर मुहर लगाई गई है। रेलवे आगामी 2028 तक इस रेल लाइन परियोजना को पूरा करने का दावा कर रहा है।
Raipur, 140 km new railway line, image source: ibc24
read more: Apara Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा अपरा एकादशी का व्रत, यहां देखें सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Raipur-Jagdalpur new railway line रेल लाइन के इस रूट को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है, जगदलपुर से नारायणपुर के बीच करीब 11 जगह पर रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे और इसके जरिए जगदलपुर से रायपुर की सीधी कनेक्टिविटी लोगों को मिलेगी। स्थानीय लोगों ने सरकार के फैसले पर खुशी जाहिर की है।
इसी बीच किरंदुल से कोतागुडेम रेल मार्ग पर भी सर्वे का काम शुरू किया जा रहा है। माना जा रहा है कि दक्षिण बस्तर की इस रेल लाइन से सुकमा भी रेल मार्ग से जुड़ जाएगा और सुकमा बीजापुर सहित दक्षिण बस्तर में नए रेल मार्ग की शुरुआत होगी। इस लाइन को जोड़ने के लिए भद्राचलम की टीम फिलहाल आरंभिक सर्वे कर रही है।
read more: वॉकी-टॉकी की अनधिकृत ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ सीसीपीए की कार्रवाई