PM Modi Andhra Pradesh Tour/ image source: IBC24
PM Modi Andhra Pradesh Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पीएम को आमंत्रित किया था, जिसके चलते पीएम आज आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं। पीएम 13,430 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा, पीएम कुरनूल में सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अक्टूबर 2025 को आंध्र प्रदेश के नंद्याल जिले स्थित श्रीशैलम के प्रसिद्ध श्री भ्रामराम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना कर अपने राज्य दौरे की शुरुआत की। यह मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है, जो इसे एक विशेष आध्यात्मिक महत्व प्रदान करता है। इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे।
#WATCH | आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंद्याल जिले के श्रीशैलम के ‘भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर’ में पूजा और दर्शन किए।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद हैं।
(सोर्स: ANI/DD) pic.twitter.com/d2AUIlBUnN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
PM Modi Andhra Pradesh Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुरनूल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को कुल 13,430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे:
1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास
2,880 करोड़ रुपये के ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन
4,920 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ओरवकल और कडप्पा औद्योगिक क्षेत्रों की आधारशिला
इन औद्योगिक परियोजनाओं से राज्य में लगभग 1 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही, 21,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश की भी उम्मीद जताई जा रही है।
PM Modi Andhra Pradesh Tour: बता दें कि, प्रधानमंत्री कुरनूल में आयोजित सुपर जीएसटी-सुपर सेविंग्स प्रोग्राम में भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम व्यापारियों और उद्योगपतियों को जीएसटी प्रणाली की बेहतर समझ और लाभ पहुंचाने हेतु आयोजित किया जा रहा है।