Purnia Family Murder | Image Source | IBC24
पूर्णिया: Purnia Family Murder: बिहार के पूर्णिया जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। आरोप है कि पीड़ितों को पहले बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जलाकर मार डाला गया।
Purnia Family Murder: यह भयावह वारदात बुधवार रात को अंजाम दी गई जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। कई ग्रामीणों ने डर के कारण अपने घर छोड़ दिए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य संदिग्धों की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने गांव में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
Read More : Girls Committed Suicide: इस चीज से तंग आकर दो युवतियों ने खाया ज़हर, एक की मौत, दूसरी अस्पताल में भर्ती
Purnia Family Murder: मुफ्फसिल थाने की पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला अंधविश्वास के चलते हुई हत्याओं का प्रतीत हो रहा है। गांव के कुछ लोगों ने पीड़ित परिवार पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था जिसकी वजह से यह सामूहिक हत्या की गई। इस जघन्य घटना के बाद से टेटगामा गांव में मातम का माहौल है। लोग डरे-सहमे हैं और खुलकर कुछ कहने से कतरा रहे हैं।