Rahul Gandhi Punjab Visit: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पंजाब पहुंचेंगे राहुल, कांग्रेस नेता नुकसान का भी लेंगे जायजा

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सोमवार यानी आज पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वह अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे।

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 06:55 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 06:55 AM IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी आज बाढ़ प्रभावित पंजाब का दौरा करेंगे
  • अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे अजनाला
  • रमदास के गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे

Rahul Gandhi Punjab Visit: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी आज पंजाब पहुचेंगे। पंजाब में नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। नेता पंजाब में अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल सुबह करीब साढ़े नौ बजे श्री गुरु रामदास इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधा अजनाला, रमदास के गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह गुरदासपुर जाएंगे और वहां के हालातों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही किसानों से भी मुलाकात करेंगे।

Read More: IND vs PAK Asia Cup 2025: मैच के साथ भारत ने जीता दिल, सूर्या ने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ हैं, यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित’..

राहुल गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में भी मत्था टेकेंगे

Rahul Gandhi Punjab Visit: जानकारी के मुताबिक रामदास में राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में भी मत्था टेकेंगे। गुरुद्वारा में वे सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे और पीड़ित परिवारों की परेशानियों को भी सुनेंगे। साथ ही वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन व संगठनों से मिलकर राहत सामग्री व पुनर्वास कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे। इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। वे स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करेंगे और फिर दौरे के बाद राहुल गांधी शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे।

सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं राहुल

बता दें कि राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाढ़ पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने पंजाब, हिमाचल, उतराखंड, जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पर चिंता जताई थी।कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बाढ़ की स्थिति पर बराबर नजर रखे हैं और वह पीड़ितों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज महादेव की कृपा से दूर होगी इन राशि के जातकों की समस्या, खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते

हिमाचल नहीं जाएंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi Punjab Visit: पहले पंजाब के दौरे के साथ ही राहुल गाँधी के हिमाचल प्रदेश जाने और वहां बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करने की चर्चाएं हो रही थी लेकिन अब वह पंजाब से ही लौट जायेंगे। राहुल बाढ़ की स्थिति को लेकर बराबर पंजाब और हिमाचल के संपर्क में हैं। वहीं, उनके हिमाचल प्रदेश जाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

राहुल गांधी पंजाब में किन इलाकों का दौरा करेंगे?

वे अजनाला, रमदास (अमृतसर) और गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

क्या राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश भी जाएंगे?

फिलहाल नहीं, वे पंजाब दौरे के बाद सीधे दिल्ली लौटेंगे।

क्या राहुल धार्मिक स्थल भी जाएंगे?

हाँ, वे गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में मत्था टेकेंगे।