#IBC24VandeBharat : राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस नेता को लेटर लिखकर चर्चा के लिए बुलाया..जानें पूरा मामला

Rahul Gandhi raised questions on Election Commission: इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेटर लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया है...ये लेटर 12 जून को मेल और राहुल के आवास पर भी भेजा गया है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 12:03 AM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 12:03 AM IST

Rahul Gandhi raised questions on Election Commission

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8% की वृद्धि
  • महाराष्ट्र के सीएम ने X पोस्ट करते हुए पलटवार किया कि...झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो

नईदिल्ली: #IBC24VandeBharat पिछले कुछ दिनों से चुनाव आयोग की कार्यशैली पर विपक्षी दलों ने कई बार सवाल उठाए हैं…सवाल उनके फैसलों से लेकर टाइमिंग हर बिंदु पर उठे हैं…लेकिन अब चुनाव आयोग ने इन सारे आऱोपों का जवाब देने के लिए तैयार नजर आ रही है…इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेटर लिखकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया है…ये लेटर 12 जून को मेल और राहुल के आवास पर भी भेजा गया है।

दरअसल राहुल गांधी ने सवाल पूछा था कि महाराष्ट्र चुनाव से 5 महीने पहले 8% वोटर कैसे बढ़ गए ? राहुल ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग की गई थी। इसी तरह की फिक्सिंग अब बिहार में होगी, फिर वहां होगी जहां भाजपा हारती दिख रही हो। अब इसी आरोप के बाद चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को लेटर लिखकर चर्चा के लिए बुलाया है….

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8% की वृद्धि

राहुल गांधी ने X पोस्ट में लिखा कि ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में केवल 5 महीनों में 8% की वृद्धि हुई है। कुछ बूथों पर 20-50% की वृद्धि देखी गई। बीएलओ ने अज्ञात व्यक्तियों के वोट डालने की खबर दी। क्या ये मिलीभगत है। ये अलग-अलग गड़बडियां नहीं हैं। यह वोट चोरी है। कवरअप ही कबूलनामा है। इसलिए हम मशीन रीडेबल डिजिटल वोटर लिस्ट और CCTV फुटेज को तुरंत जारी करने की मांग करते हैं।”

आरोप लगे तो महाराष्ट्र के सीएम ने X पोस्ट करते हुए पलटवार किया कि…झूठ बोले कौवा काटे काले कौवे से डरियो…

राहुल गांधी, माना की महाराष्ट्र की करारी हार की आपकी पीड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
लेकिन कब तक हवा में तीर चलाते रहोगे ?
वैसे आप की जानकारी के लिए, महाराष्ट्र में ऐसे 25 से अधिक चुनाव क्षेत्र है जहाँ 8% से अधिक मतदाता लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच बढ़े हैं और कई जगह कांग्रेस जीती है. ”

यानी फडणवीस का कहना है कि ऐसी कई विधानसभा हैं जहां वोटर्स बढ़े हैं और उन सीटों पर कांग्रेस या उसके अलायंस के उम्मीदवार जीते हैं…

हाल ही में चुनाव आयोग ने 20 जून को बताया था कि अब चुनावों के दौरान खींची गई फोटो, CCTV फुटेज, वेबकास्टिंग और वीडियो रिकॉर्डिंग सिर्फ 45 दिनों तक ही सुरक्षित रखी जाएंगी। इसके बाद सारा डेटा डिलीट कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने विरोध करते हुए कहा है कि पहले एक साल तक इस डेटा को सेफ रखा जाता था, ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कभी भी इसकी जांच हो सके..

साल 2017 में चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को EVM हैक कर के दिखाने का चैलेंज दिया था लेकिन किसी ने भी इस चैलेंज को स्वीकार नहीं किया था…अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी, चुनाव आयोग के सामने जाकर चर्चा करेंगे या उनका रूख कुछ और होगा ..

read more: Sex Racket: ब्यूटी सैलून की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, कई युवक-युवती आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार

read more:  विमान हादसे में जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के परिजनों को एक उद्यमी से वित्तीय सहायता मिली