Reported By: Tehseen Zaidi
,Raipur Accident News/Image Source: IBC24
रायपुर: Raipur Accident News: राजधानी रायपुर में VIP रोड पर आधी रात को हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। तेज़ रफ्तार बलेनो कार चालक ने ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग में तैनात ट्रैफिक आरक्षक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रात करीब 2 बजे तक ड्रंक एंड ड्राइव की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। राम मंदिर के सामने भी बैरिकेड लगाकर सभी वाहनों को रोककर जांच की जा रही थी।
इसी दौरान एयरपोर्ट की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार बलेनो कार को रोकने के लिए ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल ने हाथ दिया तो बलेनो चालक ने रफ्तार और तेज़ कर दी और बीच सड़क पर रखे पुलिस बैरिकेड समेत ट्रैफिक सिपाही को घसीटता ले गया। कार आगे जाकर सड़क डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई।कार को सिविल लाइन निवासी सिद्धांत दान चला रहा था और अवंति विहार निवासी आदित्य चौधरी कार में सवार था। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल तेलीबांधा ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं। उन्हें पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
रायपुर में VIP रोड पर तेज रफ्तार ने ढाया कहर, ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान कार ने ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर #Chhattisgarh #Raipur #HitAndRun @RaipurPoliceCG https://t.co/uo5x2c1Op5
— IBC24 News (@IBC24News) October 16, 2025
Raipur Accident News: पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी युवक पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कार की रफ्तार तेज़ कर भागने लगे और ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी। हादसे में कार पलटने से कार सवार दोनों युवकों को भी चोटें आई हैं। फिलहाल खबर मिलते ही SSP समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। तेलीबांधा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें