Rajasthan Vande Bharat
Rajasthan Vande Bharat : भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान को मिलेगा सिर्फ एक नहीं बल्कि और दो नयीं वन्दे भारत का तोहफा..। बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का आरम्भ होने जा रहा है। प्रस्तावित टाइम टेबल रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है और माना जा रहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते से दोनों ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी।
राजस्थान को मिला डबल गिफ्ट
ऐसे तो फिलहाल प्रदेश में चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल ही रही हैं, जिसमें अजमेर से चंडीगढ़, उदयपुर से आगरा कैंट, उदयपुर से जयपुर और जोधपुर से साबरमती, लेकिन अब बीकानेर और जोधपुर से दिल्ली कैंट के बीच 2 हाई स्पीड ट्रेनें और जुड़ने जा रही हैं। इससे पश्चिमी राजस्थान के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का नया विकल्प मिलेगा।
Rajasthan Vande Bharat
जानें बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत टाइमिंग व स्टॉपेज
बीकानेर से चलने वाली वंदे भारत सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली कैंट दोपहर 11:50 बजे पहुंचेगी। यानी 447 किलोमीटर की दूरी महज 6 घंटे 5 मिनट में तय होगी। वापसी में दिल्ली कैंट से यह ट्रेन शाम 4:45 पर निकलेगी और रात में 11:00 बजे बीकानेर पहुंचेगी। । रास्ते में यह ट्रेन रतनगढ़, चूरू और रेवाड़ी जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। पहले जहां बीकानेर से दिल्ली पहुंचने में 8 से 9 घंटे लगते थे अब यह यात्रा मात्र 6 घंटे में पूरी हो जाएगी।
Rajasthan Vande Bharat
जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत
जोधपुर से निकलने वाली वंदे भारत का टाइम टेबल भी तैयार कर लिया गया है। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे जोधपुर से खुलेगी और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी यानी 605 किलोमीटर का सफर केवल 8 घंटे में पूरा होगा। दिल्ली कैंट से वापसी में ट्रेन शाम 3:10 पर रवाना होगी और रात में गैस 11:15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम स्टेशनों पर रुकेगी। इस तरह पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली का कनेक्शन और मजबूत हो जाएगा।
Rajasthan Vande Bharat
ट्रेन की खासियत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से भरी होगी। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ सकती है। यात्रियों के लिए एसी कोच, झटका रहित सफर, सीसीटीवी कैमरे और इमरजेंसी अलार्म जैसी सुविधा भी होगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष शौचालय और फायर सेफ्टी सिस्टम भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Rajasthan Vande Bharat
यात्रियों को होंगे फायदे ही फायदे
इन दोनों ट्रेनों से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पश्चिमी राजस्थान से दिल्ली की दूरी और भी आसान हो जाएगी। जहां अब तक लंबी यात्रा करनी पड़ती थी वहीं अब यात्री आरामदायक और तेज़ सफर का मजा ले पाएंगे। इससे व्यापार पर्यटन और उद्योगों को भी तेज़ गति मिलेगी।
———-
Read more : यहाँ पढ़ें