Actress Alleges a Congress Leader: अश्लील मैसेज करके अभिनेत्री को होटल में बुला रहे थे कांग्रेस नेता राहुल! एक्ट्रेस के खुलासे पर BJP हुई हमलावर

Actress alleges a Congress MLA: बुधवार को मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक युवा नेता पर कई बार अश्लील, गंदे मैसेज भेजने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की तरफ से उन्हें होटल में बुलाया गया था।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 04:37 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 05:01 PM IST

youth leader rahul sent obscene message to her, AI image

HIGHLIGHTS
  • अभिनेत्री ने युवा कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप लगाए
  • भाजपा ने शुरू किया कांग्रेस नेता का विरोध
  • लेखिका हनी भास्करन ने भी लगाए राहुल पर आरोप

नईदिल्ली: Actress alleges a Congress MLA, एक अभिनेत्री ने युवा कांग्रेस नेता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में पार्टी नेताओं से शिकायत की गई थी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। एक्ट्रेस ने पार्टी या नेता का नाम सार्वजनिक रूप से नहीं बताया। (Actress alleges a Congress MLA)वहीं भाजपा का आरोप है कि अभिनेत्री जिस युवा नेता पर आरोप लगा रही हैं, वह कांग्रेस का विधायक है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, बुधवार को मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने एक युवा नेता पर कई बार अश्लील, गंदे मैसेज भेजने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता की तरफ से उन्हें होटल में बुलाया गया था। जब उन्होंने इस संबंध में शिकायत की धमकी दी थी, तब भी नेता पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने दावा किया है कि युवा नेता ने कई नेताओं की पत्नियों और बेटियों के साथ भी ऐसा ही किया है।

अभिनेत्री के अनुसार, ‘मैं पूछना चाहती हूं कि ये राजनेता किन महिलाओं की रक्षा करेंगे, जब ये अपने ही परिवार की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि कई महिलाएं भी ऐसी ही हरकतों का सामना कर रही हैं, तो मैंने भी बोलने का फैसला किया। इनमें से एक भी महिला बोलने को तैयार नहीं है। तो मैंने सोचा कि सभी के लिए मैं बोलती हूं।’ उन्होंने आरोप लगाए हैं कि शिकायत के बाद भी युवा नेता को पार्टी मौके देती रही।

भाजपा ने शुरू किया कांग्रेस नेता का विरोध

Actress alleges a Congress MLA, अभिनेत्री जॉर्ज के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस विधायक राहुल ममकूताथिल के दफ्तर तक मार्च किया। प्रदर्शनकारी बीजेपी कार्यकर्ता पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। बड़ी बात यह है कि राहुल युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।

लेखिका हनी भास्करन ने भी लगाए राहुल पर आरोप

वहीं एक फेसबुक पोस्ट में लेखिका हनी भास्करन ने आरोप लगाए हैं कि विधायक राहुल उन्हें बार-बार सोशल मीडिया पर मैसेज कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि प्रारंभिक बातचीत ट्रैवलिंग को लेकर हुई थी, लेकिन बाद में जब उन्हें लगा कि वह नहीं रुकेंगे, तो उन्होंने बातचीत नहीं करने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि बाद में उन्हें युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पता चला कि राहुल ने उनके बारे में गलत बातें की हैं।

read more: Jolly LLB 3: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की बढ़ी मुश्किलें, ‘जॉली LLB 3’ को लेकर कोर्ट का समन, फिल्म की रिलीज पर लग सकती है रोक

read more:  Anjali Arora Viral Video: एक्टिंग के बाद अब थाईलैंड में जाकर ऐसा काम कर रही अंजलि अरोड़ा! वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, देखें आप भी