Reported By: Mohandas Manikpuri
,बालोद: CG nikay chunav 2025, डौंडीलोहारा नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार में साउथ के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन का डुप्लीकेट और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का डुप्लीकेट पहुंचे हुए हैं। वही कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री इशिका यादव ने भी रोड शो किया है। यह प्रचार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बालोद जिला के डौंडीलोहारा नगर पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। यहां कांग्रेस भाजपा के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मैदान में है। जिनके चुनाव प्रचार का ढंग अलग ही नजर आया। अपने इस चुनावी प्रचार प्रसार में कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में साउथ के सुपर स्टार अल्लु अर्जुन ने नगर में रोड शो कर इस प्रत्याशी को जिताने की अपील लोगों से की। वही कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री इशिका यादव ने रोड शो किया। यह प्रचार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
read more: दिल्ली में भाजपा ने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मुलाकात के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा
No products found.
Last update on 2025-12-01 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API