Home » Ibc24 Originals » Sudhanshu Trivedi Statement: Naxals' letter to Congress President for peace talks, BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi said
Sudhanshu Trivedi Statement: कांग्रेस अध्यक्ष को नक्सलियों का शांति वार्ता का पत्र, BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले- इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो
Sudhanshu Trivedi Statement: कांग्रेस अध्यक्ष को नक्सलियों का शांति वार्ता का पत्र, BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बोले- इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो
नक्सलियों की चिट्ठी पर बोले BJP प्रवक्ता त्रिवेदी,
हथियार छोड़ें नक्सली, तभी होगी वार्ता- त्रिवेदी,
रायपुर: Sudhanshu Trivedi Statement: नक्सलियों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को शांति वार्ता के लिए पत्र लिखे जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की इशारों को अगर समझो तो राज को राज रहने दो। गृह मंत्री अमित शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जो नक्सली मुख्यधारा में आना चाहते हैं वे पहले हथियार छोड़ें तभी उनका स्वागत संभव है। हथियार उठाकर कोई संवाद नहीं हो सकता।
Sudhanshu Trivedi Statement: बिहार में सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए त्रिवेदी ने चुटकी ली और कहा की कांग्रेस ने यह एक अभिनव और अद्भुत प्रयोग किया है। राहुल गांधी हमेशा कुछ नया करने की व्याकुलता में रहते हैं लेकिन यह नया क्या संदेश देता है यह जनता तय करेगी।
Sudhanshu Trivedi Statement: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने भाजपा के झंडे को “बर्तन धोने वाला” कहा था, त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए कहा की बयान देने से पहले सार्वजनिक जीवन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। बालासाहेब ठाकरे के समय की शिवसेना और आज की पार्टी में ज़मीन-आसमान का फर्क है। उनके विचारों और मूल्यों का आज पालन नहीं हो रहा।
नक्सलियों द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखने पर भाजपा की क्या प्रतिक्रिया रही?
"नक्सलियों द्वारा मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र" पर भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संवाद तभी संभव है जब वे हथियार छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें।
राहुल गांधी की फोटो सेनेटरी पैड पर लगाने को लेकर भाजपा ने क्या कहा?
"राहुल गांधी सेनेटरी पैड फोटो" पर भाजपा प्रवक्ता ने इसे अद्भुत प्रयोग कहा और टिप्पणी की कि जनता ही इसका अर्थ निकालेगी।
उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया क्या थी?
"उद्धव ठाकरे भाजपा झंडा बयान" पर त्रिवेदी ने कहा कि यह अशोभनीय और गरिमा के विपरीत है और बालासाहेब के विचारों से भटका हुआ है।
सुधांशु त्रिवेदी ने नक्सल समस्या को लेकर क्या रुख अपनाया है?
उन्होंने स्पष्ट किया कि "नक्सल समस्या" का समाधान हथियार छोड़ने और संविधान में विश्वास के जरिए ही संभव है।
भाजपा का रुख नक्सलियों से बातचीत को लेकर क्या है?
"भाजपा का नक्सलियों से बातचीत पर रुख" यही है कि बिना हथियार छोड़े कोई भी वार्ता स्वीकार्य नहीं है।