CG Nikay Chunav 2025: शादी से पहले निभाया फर्ज,​ सिर पर सहरा पहनकर दूल्हे ने किया मतदान, जनता को दिया ये संदेश

CG Nikay Chunav 2025: शादी से पहले निभाया फर्ज,​ सिर पर सहरा पहनकर दूल्हे ने किया मतदान, जनता को दिया ये संदेश

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 01:20 PM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 01:20 PM IST

CG Nikay Chunav 2025 | Ibc24 File

HIGHLIGHTS
  • शादी से पहले निभाया फर्ज
  • सिर पर सहरा पहनकर दूल्हे ने किया मतदान
  • जनता को दिया ये संदेश

सक्ती: CG Nikay Chunav 2025 छत्तीसगढ़ में आज निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है। सुबह 8 बजे से ही मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। इस बीच मतदान केंद्र से एक खूबसूरत तस्वीर सामने देखने को मिली। एक वोटर सेहरा पहन कर वोट करने पहुंचा।

Read More: CG Nikay chunav: मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश 

CG Nikay Chunav 2025 दरअसल, सक्ती जिले में एक दूल्हा अपनी शादी से पहले मतदान केंद्र पहुंचा और मताधिकार का प्रयोग किया। दूल्हो सिर पर सेहरा पहनकर मतदान केंद्र पहुंचा जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर रवाना हुआ। ये तस्वीर नगर पंचायत चन्द्रपुर का है। जहां शादी की रस्मों से पहले दूल्हा सीधा मतदान केंद्र पहुंचा। यहां पर उन्होंने पहले मतदान किया। जिसके बाद वो अपनी बारात लेकर रवाना हुआ।

Read More: शेयर बाजार खुलते ही ‘धड़ाम-धड़ाम’ गिर रहे हैं ये शेयर्स! निवेशकों में मचा हुआ है हड़कंप, जल्दी बचाएं अपने पैसे…

दूल्हे ने की ये अपील

इस दौरान दूल्हे ने लोगों से अपील की उन्हें भी अपने इस फर्ज को निभाना चाहिए। दूल्हे ने बताया कि वो वोटिंग कर चुका है। दूल्हे ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबसे पहले मतदान है। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा सबसे बड़ा मुद्दा विकास है और बेरोजगारी है और इसी पर हम वोट डालेंगे।

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

महाकुंभ 2025 के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन से कौन-कौन सी ट्रेनें उपलब्ध हैं?

चारबाग रेलवे स्टेशन से गंगा गोमती एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रयागराज के लिए उपलब्ध हैं।

क्या महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों की सुविधा दे रहा है?

रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ 2025 के लिए विशेष कुंभ ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।

महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन की क्या स्थिति है?

महाकुंभ के कारण ट्रेनों में भारी भीड़ है और कई ट्रेनों की रिजर्वेशन सीटें फुल हो चुकी हैं। तत्काल टिकट के लिए भीड़ अधिक है, इसलिए अग्रिम बुकिंग करवाना उचित रहेगा।

ट्रेन में जगह न मिलने पर महाकुंभ जाने के लिए क्या विकल्प हैं?

यदि ट्रेन में जगह नहीं मिलती है, तो यात्री बस सेवा या निजी वाहन के जरिए भी प्रयागराज पहुंच सकते हैं।