Reported By: dhiraj dubay
,Korba SECL Worker Viral Video, image source: ibc24
कोरबा: Korba SECL Worker Viral Video, कोरबा के SECL के बंद क्वार्टर से दो कपल पकड़े गए हैं। इस दौरान एक लड़की ने पहले तो खुद को गर्लफ्रेंड तो दूसरी अपने आप को युवक की बहन बताया। दोनों युवक SECL के कर्मचारी हैं। कपल ताला तोड़कर क्वार्टर में घूसे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मामला दीपका स्थित शक्ति नगर कॉलोनी का है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़के SECL में ही काम करते हैं। लेकिन उन्हें क्वार्टर नहीं मिला है। दोनों दूसरे के क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। पड़ोसियों की सूचना पाकर SECL की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और दोनों कपल को पकड़ा। जांच में सामने आया कि दोनों युवतियां बुलाए गए कर्मचारियों की गर्लफ्रेंड थीं और उन्होंने खुद स्वीकार किया कि दोनों उनके बॉयफ्रेंड हैं।
Korba SECL Worker Viral Video , वहीं सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मियों से कड़ी पूछताछ की और युवतियों को भी समझाइश दी। वहीं पुलिस के मुताबिक अभी शिकायत नहीं मिली है शिकायत आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
read more; बलिया में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास और दफ्तर पर प्रदर्शन, पुतला फूंका