Delhi Assembly Election Results: ‘विकास और विश्वास का नया युग’, दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री शाह का पहला रिएक्शन, पार्टी को जीत की दी बधाई

Delhi Assembly Election Results: 'विकास और विश्वास का नया युग', दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री शाह का पहला रिएक्शन, पार्टी को जीत की दी बधाई

  •  
  • Publish Date - February 8, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - February 8, 2025 / 03:22 PM IST

Delhi Assembly Election Results | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री शाह का पहला रिएक्शन
  • जीत पर कार्यर्ताओं को दी बधाई
  • भाजपा में चारों तरफ खुशी की लहर

नई दिल्ली: Delhi Assembly Election Results दिल्ली में ‘झाडू का सुपड़ा साफ हो गया है। चुनाव नतीजों के बाद अब साफ हो गया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। 27 साल वनवास काटने के बाद अब दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज हार गए हैं। तो दूसरी ओर भाजपा में चारों तरफ खुशी की लहर नजर आ रही है।

Read More: Delhi Election Result Latest News: नई दिल्ली सीट पर बड़ा उलटफेर, इतने वोटों से आगे हुए अरविंद केजरीवाल, जानें अन्य दिग्गजों का हाल 

Delhi Assembly Election Results दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पहला रिएक्शन आया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की प्रचंड जीत की सराहना करते हुए इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने पिछले दशक के ‘झूठे वादों’ और शासन की विफलताओं के खिलाफ निर्णायक फैसला दिया है।

Read More: Delhi Election Result Latest News: नई दिल्ली सीट पर बड़ा उलटफेर, इतने वोटों से आगे हुए अरविंद केजरीवाल, जानें अन्य दिग्गजों का हाल 

मंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।’

Read More: PM Modi on Delhi Election Results: कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, ये गारंटी है… बीजेपी की जीत पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी 

अमित शाह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ’27 साल बाद वापसी के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनके अथक प्रयासों के लिए बधाई।’ उन्होंने जीत का श्रेय खराब बुनियादी ढांचे, प्रदूषित पानी, ओवरफ्लो हो रहे सीवर और यमुना नदी की बिगड़ती स्थिति सहित दिल्ली के गंभीर मुद्दों को संबोधित करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दिया। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना चाहते हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कौन जीत रहा है?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी जीत रही है और 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर क्या कहा?

अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने झूठे वादों और शासन की विफलताओं के खिलाफ निर्णायक फैसला दिया है और बीजेपी की जीत को सराहा।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को किसने हराया?

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हाराया, जबकि मनीष सिसोदिया को भी हार का सामना करना पड़ा।

नितिन गडकरी ने दिल्ली के बारे में क्या बयान दिया?

नितिन गडकरी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और दुनिया का सबसे सुंदर शहर बनाना चाहती है।