Viral News : अपने दामाद से प्रेग्नेंट हुई 52 वर्षीय महिला, मां के साथ नानी बनने की अनोखी कहानी!

Viral News: अपनी बेटी के दुख को सहन न कर पाने वाली क्रिस्टी ने जब सुना कि हेइडी और उनके पति जॉन सरोगेसी का विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को निभाने का फैसला किया।

  •  
  • Publish Date - March 13, 2025 / 04:43 PM IST,
    Updated On - March 13, 2025 / 04:44 PM IST

died Husband makes wife pregnant pregnant image source: myDr.com.au

HIGHLIGHTS
  • क्रिस्टी और उनकी बेटी हेइडी एक-दूसरे के बेहद करीब
  • कई सालों की कोशिशों के बावजूद वह गर्भवती नहीं हो सकीं

Viral News : प्रेग्नेंसी टेस्ट करना किसी भी महिला के लिए भावनात्मक पल होता है, लेकिन 52 वर्षीय क्रिस्टी श्मिट के लिए यह उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मोड़ साबित हुआ। जब उन्होंने टेस्ट किया, तो उन्हें पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं—और वह भी अपने दामाद के बच्चे से! हालांकि, यह कोई विवादित कहानी नहीं बल्कि एक त्याग और ममता से भरा फैसला था, जो उन्होंने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए लिया।

मां बनने का सपना, जो अधूरा रह गया

52-year-old woman gets pregnant from her son-in-law क्रिस्टी और उनकी बेटी हेइडी एक-दूसरे के बेहद करीब थीं। हेइडी हमेशा से मां बनना चाहती थीं, लेकिन 2015 में शादी के बाद भी यह सपना पूरा नहीं हो पाया। कई सालों की कोशिशों के बावजूद वह गर्भवती नहीं हो सकीं।

2020 में जब हेइडी को प्रेग्नेंसी का सुख मिला, तो उनकी खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं। दुर्लभ यूटेरिन डिडेल्फिस नामक समस्या के कारण, उन्होंने 10वें हफ्ते में एक बच्चे को खो दिया और 24वें हफ्ते में अपने बेटे मलाकाई को भी। इस दर्दनाक हादसे ने हेइडी को तोड़कर रख दिया, और डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया कि दोबारा गर्भधारण करना उनके लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है।

जब मां बनी बेटी की सरोगेट

अपनी बेटी के दुख को सहन न कर पाने वाली क्रिस्टी ने जब सुना कि हेइडी और उनके पति जॉन सरोगेसी का विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को निभाने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारे बच्चे को अपनी कोख में पालूंगी!”

52-year-old woman gets pregnant from her son-in-law पहले तो हेइडी इस बात को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन क्रिस्टी के आत्मविश्वास और प्यार को देखकर उन्होंने इस फैसले को स्वीकार कर लिया। उनके पति रे ने भी उनका पूरा समर्थन किया। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने क्रिस्टी को गर्भधारण के लिए फिट घोषित कर दिया। IVF प्रक्रिया के तहत उन्हें हार्मोन इंजेक्शन दिए गए, और एम्ब्रियो ट्रांसफर के बाद क्रिस्टी प्रेग्नेंट हो गईं।

समाज की बातें, लेकिन परिवार की खुशी सबसे ऊपर

हालांकि इस फैसले को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए। कुछ ने कहा कि क्रिस्टी ने अपनी बेटी से मातृत्व का अनुभव छीन लिया, लेकिन उन्होंने इन आलोचनाओं को नजरअंदाज किया। क्रिस्टी के पति रे मजाक में कहते थे, “यह मेरा बच्चा नहीं, बल्कि मेरे दामाद का बेटा और मेरा पोता है!”

मार्च 2022 में क्रिस्टी ने प्लान्ड सी-सेक्शन के जरिए एक स्वस्थ बच्ची, एक्को जॉय को जन्म दिया। जब हेइडी ने पहली बार अपनी बेटी को गोद में लिया, तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा, “मुझे लगा जैसे मेरी दुनिया फिर से संवर गई हो। यह सब मेरी मां की बदौलत मुमकिन हो पाया।”

अब नानी और नातिन का अनमोल रिश्ता

आज एक्को तीन साल की हो चुकी है, एक चंचल और हंसमुख बच्ची, जिसे अपनी नानी से खास लगाव है। क्रिस्टी कहती हैं, “मुझे किसी धन्यवाद की जरूरत नहीं। अपनी बेटी की खुशी के लिए यह करना मेरे लिए गर्व की बात थी।” इस अनोखी कहानी ने यह साबित कर दिया कि मां का प्यार किसी भी हद तक जा सकता है।

read more:  CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

read more:  अभिनेता रणबीर, अभिनेत्री आलिया ने बेटी राहा की तस्वीरें न लेने का अनुरोध किया

क्या 52 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होना संभव है?

हां, मेडिकल साइंस की मदद से 50 से अधिक उम्र की महिलाएं भी IVF और हार्मोन थेरेपी के जरिए गर्भधारण कर सकती हैं। हालांकि, यह एक जटिल प्रक्रिया होती है और पूरी तरह से डॉक्टर की देखरेख में की जाती है।

क्या क्रिस्टी श्मिट का बच्चा जैविक रूप से उनका था?

नहीं, यह बच्चा क्रिस्टी का जैविक संतान नहीं था। उन्होंने सिर्फ अपनी बेटी और दामाद के भ्रूण (एंब्रियो) को सरोगेट मदर के रूप में अपने गर्भ में रखा और जन्म दिया।

क्या क्रिस्टी के पति को इस फैसले से कोई आपत्ति थी?

नहीं, क्रिस्टी के पति रे पूरी तरह उनके फैसले के समर्थन में थे। उन्होंने इस स्थिति को समझदारी से लिया और इसे परिवार की खुशी के रूप में देखा।

क्या समाज ने इस फैसले को स्वीकार किया?

कुछ लोगों ने इसे असामान्य माना और आलोचना की कि इससे हेइडी का मातृत्व अनुभव छिन गया। हालांकि, परिवार ने इन नकारात्मक टिप्पणियों की परवाह किए बिना अपना फैसला लिया और इसे प्यार व त्याग का प्रतीक माना।