Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? लद्दाख में हिंसा के बीच भूख हड़ताल तोड़ी, युवाओं से कह दी ये बड़ी बात

Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? लद्दाख में हिंसा के बीच भूख हड़ताल तोड़ी, युवाओं से कह दी ये बड़ी बात

Sonam Wangchuk: कौन हैं सोनम वांगचुक? लद्दाख में हिंसा के बीच भूख हड़ताल तोड़ी, युवाओं से कह दी ये बड़ी बात

Sonam Wangchuk/Image Source: IBC24

Modified Date: September 25, 2025 / 09:20 am IST
Published Date: September 25, 2025 9:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • सोनम वांगचुक ने भूख हड़ताल समाप्त की,
  • युवाओं से शांति की अपील
  • बोले – लद्दाख और देश को अस्थिर नहीं होने देंगे

लद्दाख: Sonam Wangchuk: लद्दाख में जारी तनाव और हिंसा के बीच पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी है। वांगचुक ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि देश या लद्दाख अस्थिर हो। सोनम वांगचुक और उनके समर्थक 10 सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठे थे लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा की मांग को लेकर।

कौन हैं Sonam Wangchuk?

सोनम वांगचुक एक प्रख्यात शिक्षाविद, नवप्रवर्तक और पर्यावरण कार्यकर्ता हैं। उनका जन्म 1 सितंबर 1966 को लद्दाख के उले टोकपो गाँव में हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका बचपन कठिनाइयों भरा रहा क्योंकि उनके गाँव में कोई स्कूल नहीं था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी मां से ही प्राप्त की। उन्होंने श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया और फिर फ्रांस के Craterre School of Architecture से Earthen Architecture में अध्ययन किया।

 ⁠

लद्दाख की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने SECMOL की स्थापना की जो आज एक प्रमुख शैक्षणिक संस्था मानी जाती है। वर्ष 1994 में उन्होंने Operation New Hope की शुरुआत की थी जिसका उद्देश्य लद्दाख के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारना था। वांगचुक की प्रमुख मांग है कि लद्दाख को संवैधानिक संरक्षण दिया जाए ताकि वहां की पारिस्थितिकी, संस्कृति और जनसंख्या संरचना को सुरक्षित रखा जा सके। इसके तहत वह लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।