Korea news: जनभागीदारी से कोरिया ने दर्ज कराया ‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’, ‘मोर गांव मोर पानी‘ और ‘आवा पानी झोंकी’ अभियान के तहत तीन घंटे में बरसाती पानी रोकने खोदे गए 660 सोख्ता गड्ढे

Korea news: जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पानी बचाने की शपथ भी ली। जिले के दोनों विकासखंडों के 162 ग्रामों में 4-4 यानी 648 और तीनों नगरीय निकायों में 12 इस तरह 660 सोख्ता गड्ढे जनभागीदारी के माध्यम से खोदे गए।

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 07:54 PM IST

Korea news, cgdpr

HIGHLIGHTS
  • ‘मोर गांव मोर पानी’ के तहत जिला प्रशासन का नवाचार
  • ‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में कोरिया जिला दर्ज
  • अभियान के तहत 660 सोखता गड्ढे बनाए गए

कोरिया: Korea news, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच, भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ‘कैच द रैन‘ अभियान और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप ‘मोर गांव मोर पानी’ के तहत कोरिया जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में नवाचार कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कोरिया जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही ‘आवा पानी झोंकी‘ अभियान के तहत आज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनभागीदारी से जिले के तीनों नगरीय निकाय बैकुण्ठपुर नगर पालिका, शिवपुर-चरचा नगर पालिका तथा नगर पंचायत पटना सहित बैकुण्ठपुर, सोनहत विकासखण्ड के ग्रामों में 660 सोख्ता गढ्ढे का निर्माण किया गया। यह गड्ढे इसलिये किया गया है कि बरसाती पानी जमीन के अंदर जाए और भूजल स्तर बढ़ सके। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों ने पानी बचाने की शपथ भी ली। जिले के दोनों विकासखंडों के 162 ग्रामों में 4-4 यानी 648 और तीनों नगरीय निकायों में 12 इस तरह 660 सोख्ता गड्ढे जनभागीदारी के माध्यम से खोदे गए।

read more: मुझे सूचित किए बिना जल संसाधन विभाग के अभियंताओं का तबादला न किया जाए: शिवकुमार

‘मोर गांव मोर पानी’ के तहत जिला प्रशासन का नवाचार

जिला कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सोच, भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ‘कैच द रैन‘ अभियान और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप ‘मोर गांव मोर पानी’ के तहत कोरिया जिला प्रशासन लगातार इस दिशा में नवाचार कर रही है। इसी दिशा में बरसाती पानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘आवा पानी झोंकी अभियान’ चलाई जा रही है ताकि बरसाती पानी को इस सोख्ता गड्ढे के माध्यम से रोका जाए ताकि भूजल स्तर बढ़ सके। उन्होंने बताया कि हम लगातार सुशासन तिहार के तहत लगाई जा रही है समाधान शिविर व अन्य कार्यक्रमों में आम लोगों को पानी बचाने और भूजल स्तर को बढ़ाने के लिए उन्हें लगातार प्रेरित कर रहे हैं।

read more: Waaree Energies Ltd Share: विदेश से मिला सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल, 8% तक बढ़ा भाव

‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में कोरिया जिला दर्ज

‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड‘ के रीजनल कार्यालय, रायपुर से पहुंची सोनाली राजेश शर्मा ने बताया कि यह बहुत खुशी की बात है कि कोरिया जिला प्रशासन के अभिनव पहल से पानी बचाने के लिए जनभागीदारी के तहत 660 गढ्ढे महज तीन घंटे में खोदे गए हैं, इस काम के लिए ‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ में कोरिया जिला दर्ज हो गया। उन्होंने इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी को मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्रीमती सोनाली राजेश शर्मा ने कहा कि ‘द गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड’ के मापदंड को कोरिया जिला ने पूरा किया है, निश्चित ही अन्य जिलों के लिए यह एक प्रेरक संदेश जाएगा।

अभियान के तहत 660 सोखता गड्ढे बनाए गए

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि बरसाती पानी को रोकना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में यह कार्य रिकार्ड समय में पूरा किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जहां सोख्ता गड्ढे खोदे गए थे, वहां की फोटो भी निर्धारित समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे ली गई है। डॉ. चतुर्वेदी ने कहा इतने स्ट्रक्चर्स से 60 सामान्य आकार के तालाबों के बराबार पानी हर साल भूमि में जाएगा, यानी इस उपाय से भूजल स्तर बढ़ेगा और आने वाले समय में पानी की समस्या से कुछ हद तक निजात भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 660 सोखता गड्ढे बनाए गए हैं, जिसकी शासकीय लागत 42 लाख 90 हजार रुपए के कार्य को जनभागीदारी के माध्यम से पूरा किया गया।

read more:  3एफ ऑयल पाम, आंध्र सरकार का टिकाऊ पामतेल की खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम

read more:  Waaree Energies Ltd Share: विदेश से मिला सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर, कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल, 8% तक बढ़ा भाव