CG Train Cancelled List: रेल यात्रियों को जोरदार झटका.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें 8 जून तक रद्द, 2 ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखें लिस्ट

CG Train Cancelled List: रेल यात्रियों को जोरदार झटका.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें 8 जून तक रद्द, 2 ट्रेनों को किया डायवर्ट

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 10:34 AM IST

CG Train Cancelled List/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • SECR की 18 ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनें डायवर्ट
  • 1 जून से 8 जून तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
  • झलवारा में होगा नॉन इंटरलाकिंग वर्क

CG Train Cancelled List: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। SECR एक बार फिर से अपने कुछ ट्रेनों को रद्द करने जा रही है। दरअसल, झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग का काम होना है, जिसके चलते 1 जून से 8 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

Read More: PM Kisan Yojana Latest News: किसानों के लिए खुशखबरी.. इस दिन जारी हो सकती है 20वीं किस्त की राशि, आज ही कर लें ये 3 काम वरना नहीं मिलेगा योजना का लाभ 

CG Train Cancellation List: रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  1. दिनांक 01 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर – भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. दिनांक 03 से 09 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. दिनांक 02 से 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  4. दिनांक 03 से 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  5. दिनांक 02, 04 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. दिनांक 02 एवं 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  8. दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 125356 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  9. दिनांक 03 एवं 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग – निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  10. दिनांक 04 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  11. दिनांक 01 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  12. दिनांक 02 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18214 अजमेर –दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  13. दिनांक 05 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  14. दिनांक 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
  15. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
  16. दिनांक 03, 05 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
  17. दिनांक 02 एवं 07 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी।
  18. दिनांक 03 एवं 08 जून 2025 को गाड़ी संख्या 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी।

Read More: DRG Jawan Dance Video: बारिश के बीच झूमते नजर आए डीआरजी जवान.. 12 करोड़ के 27 इनामी नक्सलियों को मारने का मनाया जश्न, देखें वीडियो 

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस व्हाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी
  • दिनांक 02 से 06 जून 2025 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस व्हाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।