CG Train Cancelled List: रेल यात्रियों को जोरदार झटका.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें 8 जून तक रद्द, 2 ट्रेनों को किया डायवर्ट, देखें लिस्ट
CG Train Cancelled List: रेल यात्रियों को जोरदार झटका.. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन ट्रेनें 8 जून तक रद्द, 2 ट्रेनों को किया डायवर्ट
Publish Date - May 23, 2025 / 10:33 AM IST,
Updated On - May 23, 2025 / 10:34 AM IST
CG Train Cancelled List/Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
SECR की 18 ट्रेनें रद्द, 2 ट्रेनें डायवर्ट
1 जून से 8 जून तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
झलवारा में होगा नॉन इंटरलाकिंग वर्क
CG Train Cancelled List: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए एक बुरी खबर है। SECR एक बार फिर से अपने कुछ ट्रेनों को रद्द करने जा रही है। दरअसल, झलवारा में नॉन इंटरलाकिंग का काम होना है, जिसके चलते 1 जून से 8 जून तक कुल 18 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।