Raipur Railway News: आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशियां

Raipur Railway News: आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन.. GRP ने अब तक 75 से ज्यादा लोगों के चेहरे पर लौटाई खुशियां

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 03:11 PM IST

Raipur Railway News| Image Credit: Freepik

HIGHLIGHTS
  • आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में चोरी हुआ फोन
  • पुलिस टीम ने कुल 76 मोबाइल फोन रिकवर किए
  • गुम फोन के लिए सेंट्रल पोर्टल लांच

Raipur Railway News: रायपुर। ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों के मोबाइल फोन चोरी हो जाए या गुम जाए तो उसके मिलने की संभावना ना के बराबर ही रहती है, लेकिन रायपुर GRP के प्रयास से 20 लाख रुपये के गुम हो गए या फिर चोरी कर लिए गए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया है। रेलवे पुलिस की टीम ने ये फोन छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा जैसे राज्यों से रिकवर किया, इसके बाद आज रायपुर रेल एसपी कार्यालय में इन्हें इनके मालिकों को लौटाया गया।

READ MORE: Dr MC Dawar Passes Away: नहीं रहे 20 रुपये में इलाज करने वाले पद्मश्री डॉक्टर डावर, केंद्र सरकार ने पद्मश्री से किया था सम्मानित 

76 मोबाइल फोन रिकवर

पुलिस टीम ने कुल 76 मोबाइल फोन रिकवर किए हैं, जिन्हें लेने रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और आसपास के जिलों से लोग पहुंचे हुए थे। ज्यादातर मामले फोन की चोरी के थे। कोई ट्रेनमें चढ़ रहा था तो चोर ने जेब से फोन गायब कर दिया था। कोई स्टेशन के बाहर मोबाइल स्नैचिंग का शिकार हो गया था। कई मामले ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन चोरी के थे। कोई ऐसी कोच में सोच रहा था तभी मोबाइल फोन चोरी हो गया। कोई चार्ज में लगाए हुए था तो उसका फोन गायब कर दिया गया।

READ MORE: Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video: ‘आई डिड इट माय वे’.. लंदन में जश्न मानते दिखे ललित मोदी और विजय माल्या, लग्जरी पार्टी का वीडियो वायरल 

गुम फोन के लिए सेंट्रल पोर्टल लांच

एक केस उरला स्टेशन का था। एक युवक चलती ट्रेन में खिड़की किनारे फोन पर बात कर रहा था, तभी चोरों ने डंडा मारकर फोन गिरा दिया और ले कर फरार हो गए। उस फोन को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रायपुर रेल एसपी ने कहा कि, केंद्र सरकार गुम फोन के लिए सेंट्रल पोर्टल लांच किया है, जिस पर जानकारी फीड करने से उसका लोकेशन पता चल जाता है। अगर ट्रेन यात्रियों का फोन चोरी होता है, या गुम हो जाता है तो सूचना दर्ज कराने पर फोन मिल जाएगा।