Travis Head tested positive for COVID19 || Image- The Cricket Lounge file
Travis Head tested positive for COVID19: हैदराबाद: पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान जंग की वजह से आईपीएल रोक दिया गया था। हालांकि 17 मई से इसे फिर से शुरू किया और अब बाकी बचे लीग मुकाबले अलग-अलग जगहों पर आयोजित कराये जा रहे है। आईपीएल का फायनल 3 जून को खेला जाएगा।
Read More: उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय बल्लेबाज अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे: द्रविड़
बहरहाल इन सबके बीच खबर आई है कि, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और वह 19 मई (सोमवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर की पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने की।
Travis Head tested positive for COVID19: एलएसजी के खिलाफ मुकाबले से पहले विटोरी ने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें कोविड-19 हो गया था, और दुर्भाग्य से, वह यात्रा नहीं कर सके।” “हमें उम्मीद है कि पूरी तरह से ठीक होने और टीम में शामिल होने की मंजूरी मिलने के बाद वह अगले मैच के लिए वापस आ जाएंगे।”
यह देखना बाकी है कि इस घटनाक्रम से हेड की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ेगा या नहीं। एसआरएच पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, आपको बता दें उनके तीन मैच बचे हैं जिसमे हेड खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब, अगर वह भारत की यात्रा करते भी हैं, तो हेड ऑस्ट्रेलिया वापस जाने से पहले सिर्फ तीन दिनों के अंतराल में दो मैच खेलेंगे।
Read Also: भारत ने पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा
Travis Head tested positive for COVID19: विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में नामित किया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ओपनिंग की थी, लेकिन बड़े फाइनल में वह अपनी सामान्य नंबर 5 की जगह पर वापस आ जाएंगे। हेड का आईपीएल 2025 अब तक निराशाजनक रहा है, उन्होंने 28.10 की औसत से 281 रन बनाए हैं।
Travis Head will miss the LSG clash as he will arrive in India tomorrow having recently contracted COVID-19.#IPL2025 #LSGvSRH #SRH pic.twitter.com/rFJ5bvhr2o
— Circle of Cricket (@circleofcricket) May 18, 2025