Amit Shah Bastar Visit/Image Source: IBC24
जगदलपुर: Amit Shah Bastar Visit: बस्तर ओलंपिक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुँच रहे हैं। पिछले साल भी बस्तर ओलंपिक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर आए थे और इस दौरान नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन को ध्यान में रखते हुए उनका कई बार दौरा हुआ। बस्तर के ऐतिहासिक दशहरे पर्व में भी केंद्रीय गृह मंत्री शामिल हुए थे। ऐसा करने वाले वे पहले देश के गृह मंत्री बने।
अब बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री लगभग 2 घंटे का समय देंगे। वे जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आत्मसमर्पित माओवादियों के खेल प्रदर्शन को देखेंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री जगदलपुर स्टेडियम में करीब 2.35 बजे पहुँचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। स्टेडियम को नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने 48 घंटे के भीतर स्टेडियम के इर्दगिर्द कई अलग-अलग सुरक्षा घेरे तैयार किए हैं।
Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 को देश को नक्सल मुक्त करने की घोषणा की थी। ऐसे में बस्तर उनका विशेष फोकस रहा है, जहाँ अब नक्सलवाद भी अंतिम चरण में है। इससे पहले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्य भी नक्सल मुक्त हो चुके हैं। उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी इसी क्रम में नक्सल मुक्त होने की स्थिति में हैं।